Gujarat fire: गुजरात के राजकोट शहर में शनिवार शाम एक ‘गेम जोन’ में भीषण आग लगने से बच्चों समेत कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने घटना स्थल का दौरा किया.
26 May, 2024
Gujarat fire: गुजरात के राजकोट शहर में टीआरपी गेम जोन (TRP Game Zone) में शनिवार रात को हुए आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका बनी हुई है. गेमिंग जोन को धातु और फाइबर शीट से बनाया गया था. इस वजह से आग तेजी से फैल गई. चीफ फायर ऑफिसर आईवी खेर ने बताया कि 70 के आसपास हमारा पूरा स्टाफ है. उन्होंने बताया कि जैसे ही हमें घटना की सूचना मिली तो सभी आग पर काबू पाने में जुट गए.
चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि अभी इस बात का पता नहीं चल सका है कि कितने लोग अंदर हैं. बताया जा रहा है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पूरा टीआरपी गेम जोन आयरन और स्टील के स्ट्रक्चर के ऊपर था.
Gujarat fire: पूरे मामले की होगी जांच
हादसे के बाद पुलिस ने टीआरपी गेम जोन के मालिक और मैनेजर को हिरासत में ले लिया है. आगे की जांच के लिए राज्य सरकार ने एसआईटी (SIT) का गठन कर दिया है. इसके अलावा एसआईटी प्रमुख सुभाष त्रिवेदी का कहाना है कि उन सबकी एक टीम (एसआईटी) है जो अब शुरू से काम करेगी. किस डिपार्टमेंट में क्या-क्या किया गया है, उसकी पूरी तहकीकात होगी और कौन-कौन जिम्मेदार है? क्या गलतियां हुई हैं? फ्यूचर में ऐसा दोबारा न हो, उसके लिए क्या करना चाहिए. ये सारी चीजों को पूरी तह तक जाके तहकीकात की जाएगी.
Gujarat fire: गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने घटना स्थल का किया दौरा
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने घटना स्थल का दौरा किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि राजकोट में बहुत ही दुखद घटना बनी है, जिसमें अनेक परिवारजनों को अपने स्वजनों को खोना पड़ा है. साथ ही कई बच्चों का भी अपनी जान गंवानी पड़ी. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री के निर्देश से आया हूं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी राजकोट हादसे पर दुख जाहिर किया है. वहीं, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने मृतक के घरवालों को 4 लाख रुपये और घायल को 50 हजार मुआवजे का देने का भी एलान किया है.
यह भी पढ़ें : Neeraj Chopra: ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक से बाहर हुए नीरज चोपड़ा , चोटिल होने से टीम को लगा बड़ा झटका