Bihar News : घटना के बाद CHO पूनम कुमार ने कहा कि गुड़िया देवी की मौत होने के बाद परिवार जनों ने उन्हें 5वीं मंजिल से फेंक दिया था. फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
27 May, 2024
Bihar News : बिहार के नालंदा अस्पताल में सोमवार को एक मरीज की मौत होने के बाद उसके परिवार वालों ने एक स्वास्थ्य अधिकारी को कथित रूप से पांचवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया. टेकारी स्वास्थ्य केंद्र में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के पद पर तैनात पूनम कुमार घायल हो गईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अस्पताल में भर्ती कराने के बाद हुई मौत
इस घटना के बाद CHO पूनम कुमार ने कहा कि गुड़िया देवी की मौत होने के बाद परिवार जनों ने उन्हें 5वीं मंजिल से फेंक दिया था. वहीं मृतका के पति ने आरोप लगाया कि अस्पताल में पेट दर्द की शिकायत पर मरीज गुड़िया देवी को भर्ती कराया गया था और इस दौरान उसकी मौत हो गई. पति ने कहा कि गुड़िया देवी अल्ट्रासाउंड किया जाना था, जिसके लिए वह पैसा निकालने खंदकपर गया और जब पैसा लेकर वापस अस्पताल पहुंचे तो वहां पर देखा कि गुड़िया देवी मृत पड़ी है.
पति ने कहा मौत होने के अस्पताल के लोग फरार हो गए
पति ने आगे कहा कि जब गुड़िया देवी की मौत हो गई तो अस्पताल के सभी लोग फरार हो गए. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तत्काल प्रभाव से दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. बता दें कि पेट दर्द के बाद ही मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसका अल्ट्रासांउड होना था, जिसके लिए घरवालें पैसा जुटाने में लगे और इस दौरान मरीज की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का किया रुख, 7 दिन अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग