Delhi fire Child Care Center : पूर्वी दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में आग लगने के बाद राजधानी का स्वास्थ्य प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. सौरभ भारद्वाज ने निजी अस्पतालों से फायर ऑडिट रिपोर्ट मांगी है.
27 May, 2024
Delhi fire Child Care Center : पूर्वी दिल्ली के एक चाइल्ड केयर सेंटर में आग लगने से 7 नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी और इसके बाद काफी हंगामा मच गया. इसी बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने सोमवार अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी अस्पतालों को 8 जून, 2024 तक फायर ऑडिट पूरा करने का आदेश दिया है.
हेल्थ डिपार्टमेंट को जमा करनी होगी रिपोर्ट
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 8 मई को दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को फायर ऑडिट करने का निर्देश दिया था. अब सभी अस्पतालों को आठ जून 2024 तक फायर ऑडिट पूरा करना होगा और रिपोर्ट हेल्थ डिपार्टमेंट को देनी होगी. केयर सेंटर में हुए हादसे को लेकर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दो नर्सों और कुछ लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बिना बच्चों को बचाया. उन्हें वीरता पुरस्कार दिए जाने की सिफारिश की जाएगी.
7 मई को हुई थी बच्चों की मौत
आपको बता दें कि दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में 7 नवजात बच्चों की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि इस दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और आग तेजी से फैलती चल गई. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने बेबी केयर सेंटर के मालिक को गिरफ्तार कर लिया और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यह हादसा पूर्वी दिल्ली के विवेक में विहार में हुआ है.
ये भी पढ़ें- अमित शाह धमकी दे रहे हैं 4 जून के बाद पंजाब सरकार गिरा देंगे, CM केजरीवाल बोले- उन्होंने देश में तानाशाही मचा रखी है