Bomb Threat :दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की एक उड़ान को मंगलवार सुबह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बम होने की धमकी मिली.
28 May, 2024
Bomb Threat : दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की एक उड़ान को मंगलवार सुबह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGIA) पर बम होने की धमकी मिली है. इसके तुरंत बाद विमान को रनवे पर ही रोक दिया गया और सभी यात्रियों को तुरंत सुरक्षित निकाल लिया गया. बता दें कि विमान सुबह 5:04 बजे दिल्ली के T2 टर्मिनल से बनारस के लिए टेकऑफ करने वाली थी, लेकिन बम की सूचना मिलने के बाद फ्लाइट को जांच के लिए एयरपोर्ट के आइसोलेशन बे में ले जाया गया.
यात्रियों को निकालने का वीडियो आया सामने
अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. मौक पर बम स्क्वायड टीम और CISF को भी बुलाया गया है. अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. ये केवल एक अफवाह है. वहीं, इस बीच इंडिगो फ्लाइट से यात्रियों को निकालने का एक वीडियो भी सामने आया है.
कागज के टुकड़े पर लिखी थी धमकी
अधिकारियों ने बताया कि जब इंडिगो 6E2211 फ्लाइट उड़ान भरने की तैयारी कर थी तो शौचालय में एक कागज के टुकड़े पर यह धमकी लिखी हुई पाई गई. पायलट ने शौचालय में कागज का एक टुकड़ा देखा, जिस पर लिखा था ‘बम ब्लास्ट @ 30 मिनट्स’, जिसके बाद उसने कंट्रोल रूम को सूचित किया. सूत्रों ने बताया कि विमान में कुल 176 यात्री थे जिन्हें उतार दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि विमान को एक सुनसान इलाके में ले जाया गया और सुरक्षा एजेंसी के कर्मियों ने तलाशी अभियान चलाया.
यह भी पढ़ें : अमित शाह धमकी दे रहे हैं 4 जून के बाद पंजाब सरकार गिरा देंगे, CM केजरीवाल बोले- उन्होंने देश में तानाशाही मचा रखी है