MP News : आरोपियों ने यातना का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया और उसके बाद 25 लाख रुपये की मांग की.
28 May, 2024
MP News : मध्य प्रदेश के गुना जिले में लोगों ने एक विवाद के बाद रिश्तेदार को कथितत तौर पर अपहरण कर लिया और उसे राजस्थान ले गए. जहां उन्होंने उसे टॉयलेट पीने के लिए मजबूर किया और महिला के कपड़े पहनाकर परेड भी कराई. इसके अलावा आरोपियों ने कथित तौर पर व्यक्ति का सिर मुंडवा दिया और उसे जूतों की माला पहना दी. पुलिस अधीक्षक (SP) संजीव सिन्हा ने बताया कि यह घटना 22 मई को पड़ोसी राज्य राजस्थान में हुई, लेकिन व्यक्ति का अपहरण गुना से किया गया था, इसलिए सोमवार देर रात यहां फतेहगढ़ थाने में 7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.
आरोपियों ने यातना का बनाया वीडियो
वहीं व्यक्ति द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक आरोपियों ने यातना का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया और उसके बाद 25 लाख रुपये की मांग की. फतेहगढ़ पुलिस थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने कहा कि 10-12 लोगों ने कथित तौर पर व्यक्ति का अपहरण कर लिया और उसे जीप में डालकर राजस्थान के झालावाड़ और पाटन ले गए, जहां उन्होंने उसके साथ मारपीट की, उसे जूतों की माला और महिलाओं के कपड़े पहनाए तथा उसे पेशाब पीने के लिए मजबूर किया.
पुलिस ने तत्काल घटना का संज्ञान लिया
आरोपियों ने उसे इस शर्त पर छोड़ दिया कि वह तीन दिन के भीतर उन्हें 20 लाख रुपये दे देगा. वहीं एसपी सिन्हा ने कहा कि हमने घटना का संज्ञान लिया है. शिकायतकर्ता मेरे पास आया था, जिसके बाद मैंने उसे फतेहगढ़ थाने भेजा. राजस्थान में उसके साथ मारपीट की गई, लेकिन अपहरण का अपराध यहां हुआ, इसलिए गुना जिले में मामला दर्ज किया गया है. सिंह ने बताया कि 7 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिनमें 506 (आपराधिक धमकी), 365 (अपहरण) और 34 (एक ही इरादे से कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कृत्य) शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- डेरा प्रमुख राम रहीम हत्याकांड में बरी, हाई कोर्ट ने CBI के फैसले को किया रद्द