Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि 17वीं लोकसभा में कई ऐतिहासिक और अहम विधेयक पारित किए गए, जिनमें 33 फीसदी आरक्षण देने के लिए सालों से लंबित ‘नारी शक्ति वंदन विधेयक’ प्रमुख रहा.
28 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 : देश के नए संसद में भवन में सुरक्षा की चूक होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (OM Birla) ने मंगलवार (28 मई, 2024) को कहा कि बेहतर तकनीक पर ध्यान देकर संसद की सुरक्षा को मजबूत की गई है. नए संसद भवन के निर्माण की पहली सालगिरह पर बिरला ने कहा कि हमने सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक इंतजाम किए हैं.
प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर सुरक्षा को बेहतर किया
ओम बिरला ने कहा कि संसद में हुई सुरक्षा की चूक की पुनरावृति नहीं हो, इसके लिए अलग-अलग विशेषज्ञों से मिली रिपोर्ट के आधार पर नवीनतम प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाया गया है. 13 दिसंबर, 2023 को संसद की सुरक्षा में हुई चूक के बाद कम से कम चार लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही दो को हिरासत में लिया गया था. उस दिन दो लोग दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गए थे, उन्होंने कैन से रंगीन धुआं छोड़ने के साथ ही नारेबाजी की थी. दो अन्य लोगों ने संसद भवन परिसर में भी ऐसा ही रंगीन धुआं छोड़ा था.
17वीं लोकसभा में नारी शक्ति वंदन विधेयक महत्वपूर्ण
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि 17वीं लोकसभा में पांच वर्ष की अवधि में कई ऐतिहासिक और अहम विधेयक पारित किए गए जिनमें लोकसभा और राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने के लिए सालों से लंबित ‘नारी शक्ति वंदन विधेयक’ प्रमुख था. उन्होंने कहा कि इसके अलावा न्याय संहिता विधेयक और साक्ष्य विधेयक प्रमुख रहे जिनके माध्यम से अंग्रेजों के समय से चले आ रहे कानून को बदला गया. उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल में देश की जनता की आकांक्षाओं, आशाओं और अभिलाषा को पूरा करने के दिशा में लगातार कोशिश करने के साथ सांसदों को अपने विषयों को उठाने के लिए पर्याप्त समय दिया.
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के बाद क्या PM मोदी को धोखा देंगे नीतीश कुमार? तेजस्वी यादव ने किया चौंकाने वाला दावा