Chandni Chowk Fire: दिल्ली के चांदनी चौक बाजार में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई. सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ. दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के एक अधिकारी के मुताबिक फतेहपुरी मस्जिद के पास स्थित पांच दुकानों में आग लग गई.
29 May, 2024
Chandni Chowk Fire: दिल्ली के चांदनी चौक बाजार में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई. सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ. दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के एक अधिकारी के मुताबिक फतेहपुरी मस्जिद के पास स्थित पांच दुकानों में आग लग गई. उन्होंने बताया कि सुबह 3.12 बजे आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि सुबह पांच बजे तक आग पर काबू पा लिया गया.
आग पर काबू पाने में चार घंटे लग गए
आग कैसे लगी अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है. लोगों ने बताया कि फतेहपुरी मस्जिद के पास स्थित पहले एक दुकान में आग लगी फिर देखते ही देखते इसने और दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. वहीं, अग्निशमन सेवा के अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में आधी रात के आसपास पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में नगर निगम प्राधिकरण द्वारा संचालित पार्किंग स्थल में आग लगने से 17 कारें जल गईं. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना देर रात 1.17 बजे मिली और 9 दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया. आग पर काबू पाने में करीब चार घंटे लग गए. उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.
आग लगने की सबसे बड़ी समस्या रहती है
आपको बता दें कि चांदनी चौक देश की सबसे छोटी लोकसभा सीट है. चांदनी चौक दिल्ली में बिजनेस का अहम केंद्र है.ऑल बुलियन एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा है कि चांदनी चौक एक भीड़भाड़ वाला बाजार है और छोटी- छोटी संकीर्ण गलियों हैं. यहां आग लगने की सबसे बड़ी समस्या रहती है क्योंकि तारों का जंजाल फैला हुआ है और गर्मी है. कहीं न कहीं दिल्ली में आग लगने की घटना घटती रहती है. ऐसे में उन्होंने इस बार मांग की है कि उनकी इस समस्या का समााधान निकाला जाए.
यह भी पढ़ें : रक्षा मंत्री ने I.N.D.I.A को बनाया निशाना, कहा – रंगला की जगह पंजाब को कंगला बना दिया