Delhi 5 Star Hotel Case: दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में बाउंसरों ने एक महिला की कथित तौर पर पिटाई की और उसके साथ छेड़छाड़ की. इस मामले में बाउंसर्स पर मामला दर्ज हुआ है.
29 May, 2024
Delhi 5 Star Hotel Case: दिल्ली के एक 5 स्टार होटल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, होटल में एक बाउंसरों ने एक महिला के साथ कथित तौर पर मारपीट और छेड़छाड़ की गई. इसके बाद बाउंसर्स पर केस दर्ज किया गया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, यह घटना मंगलवार की है.
होटल क्लब में बाउंसरों ने किया हमला
पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 8 बजे कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में एक PCR कॉल आई, जिसमें महिला ने दावा किया कि होटल क्लब में कुछ बाउंसरों ने उस पर हमला किया था. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित महिला का बयान दर्ज किया गया. महिला ने पुलिस को बताया कि क्लब में उसके साथ मारपीट की गई और उसके दोस्तों के साथ बदसलूकी हुई. क्लब के बाउंसरों ने भी कथित तौर पर पीड़ित के दोस्तों को पीटा.
महिला का करवाया गया मेडिकल
इस मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई गई है. वहीं, महिला का मेडिकल भी कराया गया है. साथ ही क्लब के सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है. पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर ‘धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 341 (गलत तरीके से रोकना), 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग करना), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इन सबके अलावा धारा 509 (महिला की विनम्रता का अपमान करना) और भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 34 भी FIR में जोड़ी गई है.
यह भी पढ़ेंः RAM MANDIR: कूलर नहीं अब AC में रहेंगे श्रीराम लला, गर्मी से बचाने के लिए मैनेजमेंट ने किए ये खास इंतजाम