Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन उनमें अमेठी से दोबारा चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है.
29 May, 2024
Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन उनमें अमेठी से दोबारा चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है, जिसे कभी गांधी परिवार का गढ़ माना जाता था. भोपाल में मोहन यादव ने कहा कि कांग्रस की 2014 के पहले अपनी सरकार थी, 235 से ज्यादा उनके सांसद थे, लेकिन राहुल गांधी के नेतृत्व में आते ही केवल 115 सांसद रह गए.
अंदर से हैं डरे हुए
मौत का सौदागर ऐसी कितनी गंदी-गंदी बातें मोदी जी के बारे में कही थी, लेकिन जनता ने उस बात का परिणाम क्या दिया. उनकी सरकार चली गई और 115 ही रह गए. 2019 में और भी पीएम मोदी के गंदा-गंदा बोल रहे थे, तो 115 से घट कर अब केवल 52 रह गए. आप उसके उलटा 2024 में देखो अमेठी से हार कर वो स्वंय भागे हैं. उन्होंने कहा कि आप प्रधानमंत्री का सपना देख रहे हो, आपकी ये हिम्मत नहीं है, आपकी मम्मी की भी हिम्मत नहीं है. पहले आपने अपनी सीट गंवाई और मम्मी ने भी लड़ने से मना कर दिया, तो आप क्या संदेश दे रहे हो कि आपमें इतना दम नहीं है कि सोनिया गांधी जी खुद लड़ ले, वो तो जीती हुईं थी न और ये वायनाड भागे, ये वायनाड को छोड़कर वापस आ रहे हैं तो अमेठी में खुद भी नहीं लड़ पा रहे, बहन को भी नहीं लड़ा पा रहे. इसका मतलब है कि अंदर से कितने डरे हुए हैं.
राहुल गांधी कांग्रेस को कर देंगे खत्म
मोहन यादव ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी, सभी ने कहा कि उन्होंने गलती की है. क्या ये संभव है कि वो उस गलती को सुधारेंगे और गरीबी को तेजी से हटा देंगे? ये फिल्मी डायलॉग नहीं चलेंगे. चीजों को समझने के लिए बुद्धि की जरूरत है. उन्हें समझदारी से बोलना चाहिए. दुर्भाग्य से कांग्रेस को इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है क्योंकि उनका नेतृत्व इन चीजों को नहीं समझता है. मुझे दुख है कि कांग्रेस इतनी पुरानी पार्टी है और खराब स्थिति में है. राहुल गांधी कांग्रेस को एक दिन खत्म कर देंगे.
मंत्रालय चलाने तक का कोई पूर्व अनुभव नहीं
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पास मंत्रालय चलाने का कोई पूर्व अनुभव नहीं है. राहुल गांधी के पास मंत्री या पार्टी का अध्यक्ष होने का भी कोई अनुभव नहीं है. विपक्ष को इतने बड़े देश में कुछ भूमिका निभानी चाहिए और उनका पीएम मोदी से कोई मुकाबला नहीं है. पाकिस्तान के नेता उनके (कांग्रेस) समर्थन में बोल रहे हैं. पीएम मोदी ने अपने इंटरव्यू में एक बार भी पाकिस्तान का नाम नहीं लिया.
राहुल गांधी की शादी न करने पर उठाया सवाल
वहीं, मोहन यादव ने राहुल गांधी के अभी तक शादी नहीं करने के फैसले पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि वो झूठ बोलते रहते हैं कि वे जल्द ही शादी करेंगे. 55 साल के बाद वो कब शादी करेंगे? उन्हें कहना चाहिए कि वे अगले जन्म में शादी करेंगे क्योंकि इस जन्म में शादी का समय निकल चुका है. वो ऐसा क्यों नहीं कहते?” अगर वो ऐसा करते हैं तो मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं. ये उनकी निजी जिंदगी है, मुझे इसके बारे में नहीं बोलना चाहिए. लेकिन जिस तरह से वे पीएम मोदी को समझते हैं, पूरा देश इसका करारा जवाब देगा जो पहले ही दिया जा चुका है.