Pakistan Road Accident: पाकिस्तान के कराची में बुधवार को एक तेज रफ्तार यात्री बस के गड्ढे में गिरने से 28 लोगों की मौत हो गई.
29 May, 2024
Pakistan Road Accident: पड़ोसी देश पाकिस्तान से बुरी खबर आ रही है. वाशुक शहर के पास एक बस के गड्ढे में गिरने से 28 लोगों की जान चली गई, जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं. यह भीषण सड़क हादसा बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा से लगभग 700 किलोमीटर दूर वाशुक शहर के पास हुई. हादसा इतना भीषण था कि ज्यादातर लोगों की मौत मौके पर ही मौत हो गई.
Pakistan Road Accident: महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 28 लोगों की मौत
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बुधवार को पाकिस्तान में तुर्बत से क्वेटा जा रही बस बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा से लगभग 700 किलोमीटर दूर वाशुक शहर के पास खड्डे में गिर गई. इस हादसे में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, यह तेज रफ्तार यात्री बस सड़क से उतरकर अनियंत्रित हो गई और फिर सुदूर बलूचिस्तान प्रांत के खड्डे में गिर गई.
Pakistan Road Accident: मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल
रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना तेज गति से वाहन चलाने के कारण हुई. हादसे में जान गंवाने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. जियो न्यूज ने बचाव अधिकारियों के हवाले से बताया कि दुर्घटना यात्री बस का टायर फटने के बाद हुई, दरअसल, टायर फटने के बाद यात्री बस अनियंत्रित हो गई और फिर गड्ढे में गिर गई, जिसमें 28 लोगों की जान चली गई. इस दुर्घटना में लगभग 22 लोग घायल हो गए, जिन्हें बसिमा के सिविल अस्पताल में भेजा गया.
Pakistan Road Accident: पाकिस्तान में लोग नहीं करते ट्रैफिक नियमों का पालन
यहां पर बता दें कि पाकिस्तान में सड़क दुर्घटनाएं आम बात हैं क्योंकि यातायात नियमों और सुरक्षा मानकों का शायद ही कभी पालन किया जाता है. इससे पहले 18 मई को पंजाब के खुशाब जिले में एक ट्रक के खाई में गिर जाने से एक ही परिवार के कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई थी और नौ अन्य घायल हो गए थे. वहीं, इससे भी पहले 3 मई को गिलगित बाल्टिस्तान में एक यात्री बस के संकरी पहाड़ी से फिसलकर खाई में गिर जाने से कम से कम 20 लोगों की जान चली गई, जबकि 21 अन्य घायल हो गए.
यह भी पढ़ें : Delhi 5 Star Hotel Case: दिल्ली के 5 स्टार होटल में महिला और उसके दोस्तों के साथ मारपीट, बाउंसरों पर दर्ज हुआ केस