Weather Updates: भारत के लगभग सभी राज्य भीषण गर्मी की चपेट में है, देश के कई इलाकों में तापमान 50 डिग्री के करीब पहुंच गया है. हरिद्वार से लेकर मध्य प्रदेश तक भीषण गर्मी का कहर जारी है.
29 May, 2024
Weather Updates: हरिद्वार में बढ़ते पारे के स्तर ने न केवल इंसानों को बल्कि जंगली जानवरों को भी प्रभावित किया है. वन क्षेत्रों में तालाब सूखने के कगार पर हैं, इसलिए राजाजी नेशनल पार्क के अधिकारी टाइगर रिजर्व के मोतीचूर और कंसरो रेंज में पानी के कुंडों को फिर से भर रहे हैं. राजाजी राष्ट्रीय उद्यान मोतीचूर रेंज के अधिकारी ने बताया कि कुछ स्थानों पर नए अस्थायी जलकुंड बनाए गए हैं, जिसके लिए बाहर से पानी लाया जा रहा है. वहीं, पुराने स्थायी जलकुंडों में लगातार पानी भरा जा रहा है, ताकि सभी पशु-पक्षियों को पानी मिल सके. जिन क्षेत्रों में पुराने जलस्रोत उपलब्ध हैं, उनकी मरम्मत भी की जा रही है और वहां बड़े जलकुंड बनाए गए हैं.
वहीं, मध्य प्रदेश के दमोह की सड़कें सुनसान दिख रही हैं, बढ़ती गर्मी के कारण बहुत कम वाहन और पैदल यात्री दिखाई दे रहे थे. पक्षियों को पानी के गड्ढों में नहाते हुए देखा जा सकता है.
Weather Updates: गर्मी से बचने के लिए लोग गंगा में कर रहे स्नान
प्रयागराज में रहने वाले लोग और पर्यटक गर्मी से बचने के लिए गंगा में स्नान करके राहत पा रहे हैं. पुजारी गोपाल जी दास का कहना है कि प्रयागराज में बहुत गर्मी है. दोपहर में तापमान 46-47 डिग्री तक पहुंच रहा है. लोग यहां स्नान करने आते हैं ताकि गर्मी से बच सकें. उन्होंने कहा कि नदी का पानी शरीर को ठंडा रखने में मदद करती है. इससे नींद अच्छी आती है और शरीर की थकान भी दूर हो जाती है. यहीं नहीं गंगा नदी में स्नान करने से सारा आलस्य दूर हो जाता है.
Weather Updates: पारा 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा
प्रयागराज में मंगलवार को तापमान 48 डिग्री सेल्सियस था. लोगों का कहना है कि गर्मी से उनकी हालत बहुत ही ज्यादा खराब है. आलम ये है कि हम दिन में अपने घरों से भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. वहीं, भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि 30 मई के बाद लू की स्थिति से राहत मिल सकती है. साथ ही कहा गया कि गुरुवार को उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की उम्मीद है, जिससे कुछ दिनों में इस क्षेत्र में थोड़ी बहुत बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें : Vadodara Guinness World Record: 9 साल की बच्ची ने हुला हूप घुमाने का बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड