Jammu Kashmir Road Accident: गुरुवार को जम्मू जिले में गुरुवार को तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई, जिससे 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों का कहना है कि हादसा बहुत भीषण था, इसलिए मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है.
30 May, 2024
Jammu Kashmir Road Accident: जम्मू-कश्मीर से बहुत बुरी खबर सामने आ रही है. गुरुवार को तीर्थयात्रियों से भरी एक बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई, इसके 20 से अधिक लोगों की जान चली गई. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस हादसे में 25 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हरियाणा से जा रही थी बस
संबंधित अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना जम्मू जिले के चोकी चोरा इलाके में तंगली मोड़ पर हुई. उन्होंने बताया कि बस लगभग 150 फुट गहरी खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 25 घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि बस तीर्थयात्रियों को हरियाणा के कुरुक्षेत्र से जम्मू कश्मीर के रियासी जिले के शिव खोरी ले जा रही थी.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। घायलों को अखनूर अस्पताल और जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर, राजिंदर सिंह तारा (परिवहन आयुक्त, जम्मू-कश्मीर) का कहना है कि जम्मू एवं कश्मीर के अखनूर के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं.
बचाव कार्य में लग सकता है समय
उधर, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ताजा बयान जारी कर कहा है कि शवों को उप जिला अस्पताल (SDH) अखनूर ले जाया गया है. बचाव अभियान जारी है और इसमें समय लग सकता है. वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: चुनाव प्रचार हुआ समाप्त, 1 जून को होगा अंतिम चरण का मतदान