Cyclone Remal In Assam: असम के कई हिस्सों में चक्रवात रेमल के बाद लगातार बारिश हो रही है. इससे राज्य की कई नदियों ऊफान पर हैं, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.
31 May, 2024
Cyclone Remal In Assam: मई के महीने की शुरूवात से ही भीषण गर्मी देखने को मिल रही है. ऐसे में जगह-जगह पानी का संकट बिजली की कटौती से भी लोग जूझ रहे हैं और अब ये चक्रवात रेमल ने भी कई राज्यों में तबाही मचाई हुई है. दिल्लीवासियों के लिए दिल्ली सरकार ने इसको लेकर कड़ा रुख किया है. साथ ही करीमगंज जिले में कुशियारा, सिंगला और लोंगई नदियां खतरे के निशान के पास बह रही हैं. इससे पाथरकांडी इलाके में बाढ़ आ गई है.
कई लोगों ने छोड़ा अपना घर
कई लोगों ने आपना घर छोड़कर प्रशासन की तरफ से बनाए गए राहत शिविरों में शरण ली है. IMD अधिकारियों ने उत्तर पूर्व के कई इलाकों में भारी बारिश और गरज के साथ तूफान की चेतावनी दी है. कछार जिले के सिलचर शहर में भी बाढ़ जैसे हालात हैं. यहां बराक नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इससे नदी किनारे रहने वाले हजारों लोगों को शहर के अलग-अलग स्कूलों में रहना पड़ रहा है.
गुवाहाटी के वैज्ञानिक ने लोगों को किया अलर्ट
गुवाहाटी के वैज्ञानिक संजय ओ’नील शॉ ने मौसम को लेकर लोगों को चेतावनी देते हुए बताया कि साउथ-वेस्ट मानसून केरल के ऊपर सेट कर गया है और साथ ही साथ एडवांस होता हुआ हमारे नॉर्थ-ईस्टर्न रीजन के एन्टायर नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और अरुणाचल में आया है और साथ ही साथ त्रिपुरा, मेघालय और असम के मोस्ट ऑफ द पार्ट्स में आ चुका है. वेदर वॉर्निंग, डे वन में एक्सपेक्ट कर रहे हैं कि थंडर लाइटनिंग विद गस्टी विंड स्पीड, रीचिंग अपटू 30 टू 40 किलोमीटर्स पर आवर इस वेरी लाइकली टू अकर एट आइसोलेटेड प्लेसेज ऑफ असम मेघायल एंड त्रिपुरा.
यह भी पढ़ें : Uttarakhand Forest Department : उत्तराखंड वन विभाग ने 2000 से ज्यादा संरक्षित पौधों की लिस्ट की जारी