World No Tobacco Day: बॉलीवुड स्टार्स कई लोगों को इंस्पायर करते हैं. यही वजह है कि कुछ सेलिब्रिटीज अपनी इमेज को बहुत क्लियर रखना चाहते हैं. वहीं, ये स्टार्स अपनी सेहत को लेकर भी सतर्क रहते हैं.
31 May, 2024
World No Tobacco Day 2024: 31 मई को World No Tobacco Day मनाया जाता है. ये दिन उन लोगों के नाम है जो तम्बाकू की बजाय जिंदगी को चुनते हैं. हालांकि, कई लोग ना चाहते हुए भी तंबाकू का सेवन करते हैं. कहा जाता है कि सिग्रेट की लत आसानी से नहीं छूटती लेकिन हमारे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने अपनी सेहत की परवाह करते हुए इस लत को छोड़ा और लोगों के लिए मिसाल बनें. ऐसे में आज हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताएंगे जो सिगरेट पीने से तौबा कर चुके हैं.
ऋतिक रोशन
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन का जो आज लाखों दिलों पर राज करते हैं. वो अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते हैं. हालांकि, एक वक्त था जब वो सिगरेट पीते थे, मगर उन्होंने इस आदत से छुटाकार पाया और सिग्रेट पूरी तरह से छोड़ दी.
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 15 साल की उम्र से सिगरेट पीना शुरू कर दिया था. इस लत को छोड़ने के लिए रणबीर ऑस्ट्रिया तक गए थे, मगर वहां काम नहीं बना. फिर साल 2012 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘बर्फी’ की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर अनुराग बसु ने रणबीर की स्मोकिंग की आदत छुड़वाने में मदद की.
कोंकणा सेनशर्मा
बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक कोंकणा सेन शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. हालांकि, प्रेग्नेंसी के वक्त उन्होंने स्मोकिंग छोड़ दी. अपने बच्चे की सेहत की वजह से कोंकणा ने ऐसा किया था.
सलमान खान
अंत में बात करते हैं बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान के बारे में. वो भी स्मोकर थे, मगर जब उन्हें फेशियल नर्व डिसऑर्डर हुआ, तब एक्टर ने सिगरेट पीना छोड़ दिया.
यह भी पढ़ेंः SCAM 1992 से MADGAON EXPRESS तक, प्रतीक गांधी ने इन किरदारों से जीता फैन्स का दिल