Punjab Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण में पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर शनिवार (01 जून) को मतदान होगा.
31 May, 2024
Punjab Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 अंतिम चरण में पहुंच चुका है. अंतिम और सातवें चरण में 01 जून (शनिवार) को पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत विभिन्न राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होगा. इसी कड़ी में पंजाब की 13 लोकसभा सीटों और एकमात्र चंडीगढ़ सीट के लिए भी शनिवार को मतदान होगा. इसमें कांग्रेस और AAP अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे और अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी ने अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.
कई दशकों बाद अलग-अलग चुनाव लड़ रहे BJP-अकाली दल
लोकसभा चुनाव मैदान में प्रमुख उम्मीदवारों में चार बार की सांसद परनीत कौर, पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, तीन बार की सांसद हरसिमरत कौर बादल और रवनीत सिंह बिट्टू शामिल हैं. इन उम्मीदवारों पर खासतौर से नजर रहेगी. बता दें कि BJP और शिरोमणि अकाली दल 1996 के बाद पहली बार अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि दो भारतीय ब्लॉक पार्टियों – कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
सांसद परनीत कौर समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर
वहीं, सुखबीर बादल के नेतृत्व वाली अकाली दल बादल पार्टी ने अब निरस्त हो चुके कृषि कानूनों के मुद्दे पर 2020 में एनडीए से नाता तोड़ लिया था. कुल मिलाकर कांग्रेस, AAP, शिअद और भाजपा के अलावा दो अन्य दलों – शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) और बहुजन समाज पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. वहीं, प्रमुख चेहरों में BJP उम्मीदवार और 4 बार की सांसद परनीत कौर पटियाला संसदीय क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ रही हैं.
पूर्व सीएम भी हैं मैदान में
इसके अलावा, 3 बार की सांसद और शिअद की हरसिमरत कौर बादल और भाजपा की पूर्व आईएएस अधिकारी परमपाल कौर सिद्धू बठिंडा से अपनी किस्मत आजमा रही हैं, जबकि पूर्व सीएम और कांग्रेस उम्मीदवार चन्नी और भाजपा उम्मीदवार सुशील रिंकू जालंधर रिजर्व निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और BJP उम्मीदवार दिनेश बब्बू गुरदासपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग लुधियाना से भाजपा के रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : ‘जय जय हे तेलंगाना’ को सीएम ए रेवंत रेड्डी ने घोषित किया राज्य गीत, राज्य चिह्न को लेकर भी लिया फैसला