Delhi Water Crisis: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि राज्य दिल्ली को 350 क्यूसेक पानी दे रहा है, जो समझौते में किए गए वादे से अधिक है.
31 May, 2024
Delhi Water Crisis: जल संकट से जूझ रही दिल्ली को अधिक पानी की आपूर्ति करने के लिए दिल्ली सरकार ने सुप्रम कोर्ट का रुख किया है. आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने सुप्रम कोर्ट से कहा कि भीषण गर्मी के कारण शहर में पानी की मांग काफी बढ़ गई है और पड़ोसी राज्य हरियाणा को एक महीने के लिए अतिरिक्त पानी छोड़ने का निर्देश दिया जाना चाहिए. वहीं, अब BJP ने इसको लेकर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है.
पानी के लिए त्राहीमाम कर रही जनता
नई दिल्ली लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा कि झुलसती हुई गर्मी में दिल्ली की जनता पानी के लिए त्राहीमाम कर रही है. आम आदमी पार्टी की सरकार ने ये बनावटी संकट बनाया है. वो जल बोर्ड जो 2013 में 600 करोड़ के मुनाफे में था और आज 73 हजार करोड़ के घाटे में है. ये वो सरकार है जो हमेशा मुफ्त पानी का वचन देती थी और आज दिल्ली बूंद-बूंद के लिए तरस रही है.
मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने दी सफाई
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने शुक्रवार को कहा कि राज्य दिल्ली को 350 क्यूसेक पानी दे रहा है, जो समझौते में किए गए वादे से अधिक है. हरियाणा सरकार की ये प्रतिक्रिया तब आई जब दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर हरियाणा से ज्यादा पानी की मांग की है. उन्होंने कहा कि उनके सिंचाई मंत्री ने पहले ही बयान दे दिया है कि दिल्ली को उनके हिस्से से ज्यादा पानी दिया जा रहा है. बता दें कि दिल्ली में पानी की कमी के लिए जल मंत्री आतिशी ने हरियाणा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: बिहार में हीट वेव का कहर, 5 चुनाव कर्मियों सहित 9 लोगों की मौत