T20 World Cup 2024 : क्रिस गेल साहस और आत्मविश्वास भरे खिलाड़ी रहे हैं, उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में उनका स्ट्राइक रेट 142.75 था. टी-20 वर्ल्ड कप में दो-दो सेंचुरी बनाने वाले गेल इकलौते खिलाड़ी हैं.
31 May, 2024
T20 World Cup 2024 : टी-20 विश्व कप में 9 सीजन में खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन में दुनिया में एक पहचान बनाई है. इसी बीच हम इतिहास के उन प्लेयर के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जिनका स्ट्राइक रेट जबरदस्त रहा है. जोस बटलर को हिटिंग बल्लेबाजों में एक माना जाता है उनकी ताकत तेजी से रन बनाना है और यही वजह है कि उनका टी-20 विश्व कप में 144.48 स्ट्राइक रेट रहा है और उन्होंने 27 मैचों में 799 रन बनाए हैं.
डिविलियर्स ने टी-20 विश्व कप 717 रन मारे
वहीं, संन्यास ले चुके दक्षिण अफ्रीक एबी डिविलियर्स का टी-20 वर्ल्ड कप में 143.40 का शानदार स्ट्राइक रेट रहा है. तेजी से रन बनाने की काबीलियत के कारण उन्हें सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक बना हुआ है. डिविलियर्स ने 29 पारियों में 51 चौकों और 30 छक्कों की मदद से 717 रन बटोरे है.
क्रिस गेल का 20 ओवर फॉर्मेट में रहा है जलवा
क्रिस गेल साहस और आत्मविश्वास भरे खिलाड़ी रहे हैं, उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में उनका स्ट्राइक रेट 142.75 था. टी-20 वर्ल्ड कप में दो-दो सेंचुरी बनाने वाले गेल इकलौते खिलाड़ी हैं. दूसरी तरफ श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने का औसत 39.07 और स्ट्राइक रेट 134.74 था. ये उनकी लगातार तेजी से रन बनाने की काबीलियत दिखलाता है.
डेविड वार्नर पर रहेगी सबकी निगाहें
डेविड वॉर्नर का आक्रामक रुख एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम होगा. तेजी से और कुशलता से रन बनाने की काबीलियत ने उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे रोमांचक और असरदार बैट्समेन में एक बना दिया है. दक्षिणपूर्वी खिलाड़ी ने शोपीस इवेंट में अब तक 133.22 का स्ट्राइक रेट बनाए रखा है और वे एक बार फिर अपना ये रंग अपने अंतिम वर्ल्ड कप में दोहराना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें- PM Modi Meditation: जहां कर ध्यान रहे PM मोदी, जानिए ‘विवेकानन्द रॉक मेमोरियल’ से जुड़ी खास बातें