Oldest Train : देश की एक ऐसी ट्रेन जो 112 साल की हो चुकी है और अभी भी पटरी पर भाग रही है. आजादी से पहले यह ट्रेन 2494 किमी. का सफर 47 घंटे में पूरा करती थी.
01 जून, 2024
Oldest Train : देश में रोजाना लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं, आज रेलवे में वंदेभारत से लेकर राजधानी शताब्दी जैसे कई प्रीमियम श्रेणी की ट्रेनें चल रही हैं. इसमें कई तरह की सुविधांए भी दी जाती है. लेकिन क्या आप एक ऐसी ट्रेन के बारे में जानते हैं, जो 112 साल पुरानी है और आज इसका जीक्र क्यों हो रहा है क्योंकि आज ही इस ट्रेन को 112 साल हो गए हैं .
क्या है 112 साल पुरानी ट्रेन की खासियत
112 साल से एक ऐसी ट्रेन चल रही है, जो कभी प्रीमियम श्रेणी की होती थी और मुंबई से पेशावर तक 2494 किमी. का सफर 47 घंटे में पूरी करती थी. आजादी के बाद इस ट्रेन का रूट छोटा कर दिया गया था, लेकिन बंद नहीं की गयी. इतिहास में बड़ी तादाद में लोग इसका सफर करके गवाह बन गए हैं. मुंबई से फिरोजपुर छावनी के बीच दौड़ने रही 12137/ 12138 पंजाब मेल ने 1 जून को 112 वर्ष पूरे कर लिए हैं. पंजाब मेल प्रसिद्ध फ्रंटियर मेल से 16 साल से अधिक पुरानी है. वास्तव में बैलार्ड पियर मोल स्टेशन, मुंबई GIPR सेवाओं का केंद्र था. पंजाब मेल या पंजाब लिमिटेड उस समय इस नाम से जानी जाती थी. 1 जून 1912 को आरंभ हुई.
कई बार बदला रूट
1968 में इस ट्रेन को डीजल इंजन से झांसी तक चलाया जाया जाता था. साथ ही बाद में डीजल इंजन नई दिल्ली तक चलने लगा और साल 1976 में यह ट्रेन फिरोजपुर तक जाने लगी. 1970 के अंत या साल 1980 के शुरू में पंजाब मेल भुसावल तक विद्युत कर्षण पर WCM/1 W करंट इंजन द्वारा चलाई जाने लगी, जिसमें इगतपुरी में DC से एसी कर्षण बदलता था.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024 Phase 7 Voting: 7वें फेज में 11 बजे तक कितना हुआ मतदान? कौन सा राज्य रहा सबसे आगे; यहां जानें सबकुछ