Rajasthan Temperature : जयपुर के मौसम विज्ञान केंद्र ने नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले 48 घंटों के दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है.
01 June, 2024
Rajasthan Temperature : राजस्थान में गर्मी के कारण काफी तेज लू चल रही है, लेकिन अब मौसम को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है और आने वाले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री तापमान की गिरावट की संभावना जताई जा रही है. स्थानीय मौसम कार्यालय ने शनिवार को कहा कि अधिकतम तापमान 45 डिग्री पर पहुंचने की संभावना है.
48 घंटों में हो सकता है 2-3 डिग्री तापमान कम
राजस्थान की राजधानी जयपुर के मौसम विज्ञान केंद्र ने नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले 48 घंटों के दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. इसमें कहा गया है कि इन संभागों में अचानक तेज हवाएं चलने और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
4-5 जून तक राजस्थान में चलेगी लू
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि शेष इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा और इनमें श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, धौलपुर और भरतपुर शामिल है. कार्यालय ने कहा कि 4 और 5 जून को कुछ जगहों पर फिर से लू चलेगी. राजस्थान में तपिश इतनी है कि यहां पर तापमान 48 डिग्री तक पहुंच चुका है और शुक्रवार को अलवर में तीन लोगों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- व्हाट्सएप, ट्रेडिंग और धोखाधड़ी; नोएडा में एक बिजनेसमैन को साइबर ठगों ने लगाया 9 करोड़ का चूना