Sikkim Assembly Elections 2024 : पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम के विधानसभा चुनावों का रविवार को फैसला आने वाला है. सुबह 6 बजे से ही वोटों की गिनती जारी है.
02 June, 2024
Sikkim Assembly Elections 2024 : पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम के विधानसभा चुनावों का रविवार को फैसला आने वाला है. सुबह 6 बजे से ही वोटों की गिनती जारी है. अधिकारियों ने कहा कि सबसे पहले पोस्टल बैलेट के मिलान किया जाएगा. उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) में दर्ज वोटों की गिनती की जाएगी. ECI के अनुसार सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) 27 सीटों पर आगे चल रही है. सिक्किम विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 32 सीटों में से 17 का है.
146 प्रत्याशियों चुनावी मैदान में
सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की किश्मत का फैसला रविवार को होगा. बता दें कि 146 प्रत्याशियों चुनावी मैदान में हैं. प्रेम सिंह तमांग दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, उनकी पत्नी कृष्णा कुमार राय भी चुनाव लड़ रही हैं. भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व खिलाड़ी बाइचूंग भूटिया भी SDF के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. 19 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुए थे. सभी सीटों पर एक ही चरण में चुनाव हुआ था. कुल 67.95 प्रतिशत मतदान हुए थे.
सीएम को अपनी कल्याणकारी योजनाओं पर भरोसा
सीएम प्रेम सिंह तमांग को उम्मीद है कि उनके कल्याणकारी योजनाएं उन्हें इस चुनाव में फायदा दिलाएगी. राज्य में प्रत्येक परिवार को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिया गया, ‘आमा योजना’ के तहत परिवार की महिला मुखिया को 40,000 रुपये दिए गए. वहीं, एसपी मंगन सोनम डी भूटिया ने कहा कि सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. किसी भी हिंसा को नहीं होने दिया जाएगा. स्थिति पूरी तरह से हमारे नियंत्रण में है.
यह भी पढे़ें : State Assembly Election Result 2024 Live: सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में किसकी सरकार ? दोपहर से पहले आ जाएंगे सभी नतीजे