Amul Milk Price Hike : गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ यानी GCMMF ने ‘अमूल’ ब्रैंड के दूध की कीमत 2 रुपये लीटर बढ़ा दी है. अमूल ने ये फैसला आम चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद किया है.
03 जून, 2024
Amul Milk Price Hike : दिल्ली में सोमवार (03 जून) की सुबह दूध खरीदने पहुंचे लोग कीमत बढ़ने से परेशान नजर आए. दरअसल, अमूल ब्रैंड अपनी नीति के मुताबिक एक रुपये में से 80 पैसे किसानों को देता है. अमूल की गिनती देश में दूध के बड़े ब्रैंड के तौर पर होती है. लेकिन रविवार देर रात फेडरेशन ने बताया कि 2 रुपये लीटर की बढ़ोतरी से खुदरा कीमत में 3 से 4 फीसदी की बढ़ोतरी होती है. ये औसत महंगाई से काफी कम है.
दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह
बढ़ती कीमतों पर अमूल का कहना है कि उसने फरवरी, 2023 से दूध की कीमतों में इजाफा नहीं किया है, लिहाजा डेयरी कारोबार से जुड़ी दूसरी चीजें महंगी होने की वजह से दूध के दाम बढ़ाना जरूरी हो गया था. फेडरेशन ने ये दलील भी दी है कि दूध उत्पादक संघों ने पिछले साल के मुकाबले किसानों को दी जाने वाली दूध की कीमत छह से आठ फीसदी बढ़ा दी है.
GCMMF ने बयान में कहा
GCMMF ने एक बयान में कहा कि 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी MRP में 3-4 प्रतिशत की वृद्धि के बराबर है, जो औसत खाद्य मुद्रास्फीति से काफी कम है. यह ध्यान देने योग्य है कि फरवरी 2023 से अमूल ने प्रमुख बाजारों में ताजा पाउच दूध की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. के इस बयान के बाद महंगाई से आम जनता पर काफी असर पड़ने वाला है, ऐसे में कई लोगों का यह भी कहना है कि यह तो होना ही था, क्योंकि लोकसभा चुनाव 2024 के चलते दूध की कीमतों का बढ़ना तय था.
यह भी पढ़ें : Heat Stroke से बचना चाहते हैं तो जौ का पानी पिएं, आसान है बनाने का तरीका