Lok Sabha Election 2024 : संजय सिंह ने कहा कि कैसे ये एग्जिट पोल अपने आप खुद को झूठा और गलत साबित कर रहा है, इसके लिए किसी दूसरे के प्रमाण की जरुरत ही नहीं है.
03 June, 2024
Lok Sabha Election 2024 : देश में सात चरणों की वोटिंग 1 जून को पूरी हो गई थी और इसी शाम छह बजे एग्जिट पोल में आने शुरू हो गए. इस पोल के मुताबिक मोदी सरकार तीसरी बार वापसी करती हुई दिख रही है. इसी बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने सोमवार को कहा कि एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए, क्योंकि वे वोटों की गिनती से पहले हेरफेर करने का साधन बन गए हैं.
Exit Poll खुद को गलती साबित कर रहे हैं
संजय सिंह ने कहा कि कैसे ये एग्जिट पोल अपने आप खुद को झूठा और गलत साबित कर रहा है, इसके लिए किसी दूसरे के प्रमाण की जरुरत ही नहीं है. मैं उन सभी एजेंसियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो एग्जिट पोल कर रहे हैं कि उन्होंने खुद को उजागर कर दिया है कि देश की जनता उन पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं कर सकती है.
उत्तराखंड पांच सीटें हैं और एग्जिट पोल 6 दे रहे हैं
उन्होंने कहा कि झारखंड में CPI-M चुनाव नहीं लड़ रही है, लेकिन CPI-ML चुनाव लड़ रही है. जबकि एग्जिट पोल ने CPI-M को दो-तीन सीटें दी हैं. CPI-ML सिर्फ एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. तमिलनाडु में कांग्रेस 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, लेकिन एग्जिट पोल में उन्हें 15 सीटें मिल रही हैं. उत्तराखंड में कुल सीटें पांच हैं और BJP को छह सीटें जीतते हुए दिखाया जा रहा है. सिंह ने कहा कि ज्यादातर एग्जिट पोल में पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते दिख रहे हैं और BJP के नेतृत्व वाले NDA को भारी बहुमत मिलता नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Exit Poll 2024 : सोनिया गांधी और अखिलेश यादव समेत विपक्षी नेताओं ने कहा – ‘एग्जिट पोल’ नहीं ‘BJP पोल’ है यह