Himachal Pradesh Lok Sabha Election 2024 Result Live: इस बार हिमाचल प्रदेश सीट पर हर किसी की नजर टिकी है. एक्ट्रेस कंगना रनौत भी यहां से राजनीति में अपनी किस्मत आजमा रही हैं.
04 June, 2024
Himachal Pradesh Lok Sabha Election 2024 Result Live: हिमाचल प्रदेश लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024- आज वो दिन आ गया है जिसका पूरा देश इंतजार कर रहा था. आज लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आएंगे और साफ हो जाएगा कि इस बार देश में किसकी सरकार बनेगी. जल्द ही देश की सभी 543 सीटों के इलेक्शन रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. वहीं, बात करें हिमाचल प्रदेश की तो यहां की 4 सीटों- हमीरपुर, शिमला, मंडी और कांगड़ा पर कुल 37 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि, लोगों की नजरें बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की जीत-हार पर जमी हुई हैं.
हिमाचल में BJP आगे
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश की सभी 4 लोकसभा सीटों पर BJP कांग्रेस से आगे है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, मंडी से भाजपा उम्मीदवार अभिनेत्री कंगना रनौत 23,156 वोटों के अंतर से आगे चल रही हैं, जबकि हमीरपुर सीट से पांचवीं बार चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 50,152 वोटों के अंतर से आगे हैं.
शिलमा सीट से कौन आगे?
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांगड़ा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आनंद शर्मा 81,315 वोटों से पीछे चल रहे हैं और पूर्व BJP प्रदेश अध्यक्ष और शिमला सीट से मौजूदा BJP सांसद सुरेश कश्यप 26,122 वोटों से आगे चल रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः MP LOK SABHA ELECTION RESULT 2024: 29 लोकसभा सीट पर कड़ा मुकाबला, NDA और I.N.D.I.A. गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर