Pakistani Jewellery: पाकिस्तानी ज्वैलरी डिजाइन्स में एक सुंदरता है जो हर महिला को खूब पसंद आती है. आज हम आपके लिए फेमस पाकिस्तानी अभिनेत्रियों द्वारा इन्सपायर्ड कुछ खूबसूरत ज्वैलरी डिजाइन्स लेकर आए हैं.
04 June, 2024
Pakistani Jewellery Designs: अगर आप उन लोगों में से हैं जो यूट्यूब पर पाकिस्तानी सीरियल देखने के बाद पाकिस्तानी ज्वैलरी के दीवाने हैं, तो आज हम आपके लिए फेमस पाकिस्तानी अभिनेत्रियों द्वारा इन्सपायर्ड कुछ खूबसूरत ज्वैलरी डिजाइन्स लेकर आए हैं जिनको आप किसी भी फंक्शन पर पहनकर बेहद हसीन दिखेंगी. चलिए देखते हैं पाकिस्तानी ज्वैलरी डिजाइन्स.
सजल अली
सजल अली ने इस भारी डैंगलर को स्टाइल किया है जो एक स्टेटमेंट पीस के रूप में काम कर रहा है. अगर आपको बहुत अधिक ज्वैलरी पहनना पसंद नहीं हैं तो ये भारी डैंगलर स्टाइल आपके के लिए बेस्ट ऑप्शन है. इन्हें आप सूट या शरारा सेट के साथ स्टाइल कर सकती हैं.
माहिरा खान
अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें रॉयल हैवी नेकलेस कैरी करना पसंद है तो आप माहिरा खान का यह लेयर्ड नेकलेस स्टाइल कर सकती हैं. उन्होंने लॉन्ग नेकलेस और मैचिंग झुमके के साथ चोकर को स्टाइल किया है. ऐसे स्टाइलिश पाकिस्तानी नेकलेस को आप बनारसी सिल्क साड़ियों के साथ स्टाइल कर सकती हैं.
युमना जैदी
चाहे आपकी नई-नई शादी हुई हो या आप अपनी सगाई फंक्शन के लिए एक क्लासिक नेकलेस स्टाइल करना चाहती हैं तो युमना जैदी का हैवी नेकलेस लुक आज़माने लायक है. उन्होंने अनारकली सूट के साथ हैवी चोकर स्टाइल नेकलेस को स्टाइल किया है. लुक को बैलेंस करने के लिए उन्होंने स्टड और मांगटीका स्टाइल किया था.
इकरा अजीज
जब मेहंदी या संगीत समारोह के लिए ज्वैलरी स्टाइल करने की बात आती है तो हमेशा एक दुविधा होती है. लेकिन इक़रा अजीज मांग टीका और झुमका सेट इसके लिए एक बेस्ट समाधान है. आप इन टुकड़ों को भारी सूटों के साथ स्टाइल कर सकते हैं.
हनिया आमिर
अगर आप कम ज्वैलरी पहनने वाले व्यक्ति हैं तो यह हल्का गोल्डन ज्वैलरी सेट शादियों में स्टाइल करने के लिए एकदम सही है. इस ज्वैलरी में पेंडेंट के साथ पन्ना स्टड और पन्ना स्टड के साथ छोटी बालियां शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: गर्मियों के लिए बेस्ट हैं ‘नेशनल क्रश’ Pratibha Ranta की ये 5 खूबसूरत Dresses