PM Modi’s oath ceremony: नरेन्द्र मोदी की शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत के पड़ोसी देशों के लीडर्स को न्योता भेजा जाएगा, जिसमें लंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के PM प्रचंड समेत मॉरीशस और भूटान के नेता शामिल हैं.
06 June, 2024
PM Modi’s oath ceremony: लोकसभा चुनाव में NDA की जीत के बाद नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेगें. मिली जानकारी के अनुसार नरेन्द्र मोदी की शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत के पड़ोसी देशों के लीडर्स को न्योता भेजा जाएगा, जिसमें लंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के PM प्रचंड समेत मॉरीशस और भूटान के नेता शामिल हैं. श्रीलंका के राष्ट्रपति ने इसको लेकर बात भी की है, उन्होंने कहा है कि समारोह में शामिल होने के लिए उन्हें न्योता मिला है.
शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना
भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के लोकसभा चुनाव में 293 सीटें जीतने के साथ नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उनके शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किए जाने वाले विदेशी नेताओं में बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल और मॉरीशस के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है. श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया और फोन करके नरेन्द्र मोदी को चुनावी जीत की बधाई दी है.
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बड़ी हार पर बोले पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, कहा – चुनावी हार का करेंगे पोस्टमॉर्टम
2019 में भी आए थे कई देशों के नेता
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि मैंने शपथ ग्रहण समारोह के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया. वहीं, सूत्रों ने बताया कि नरेन्द्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी फोन पर बातचीत की और उन्हें अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. बता दें कि 2019 में मोदी के लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बिम्सटेक देशों के नेताओं ने उनके शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया था. नरेन्द्र मोदी के 8 जून को शपथ लेने की संभावना है. हालांकि लोकसभा चुनाव में BJP को अपने दम पर बहुमत नहीं मिल सकी, लेकिन पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 543 में से 293 सीटें हासिल कीं और निचले सदन में बहुमत का आंकड़ा 272 है.
यह भी पढ़ें : ऑपरेशन ब्लू स्टार की 40वीं बरसी पर स्वर्ण मंदिर में लगे खालिस्तानी नारे, भिंडरावाले के पोस्टर भी आए नजर