Mona Singh: एक्ट्रेस मोना सिंह ने अपने करियर में कई फिल्म टीवी शो, मूवीज और सीरीज में काम किया है. उन्होंने इंडस्ट्री में 20 साल पूरे करने पर अपने करियर को लेकर बात की.
07 June, 2024
Mona Singh: बॉलीवुड एक्ट्रेस मोना सिंह ने अपने 20 साल के लंबे करियर में कई बेहतरीन प्रोजेक्ट्स पर काम किया है. इनमें ‘थ्री इडियट्स’, ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसी बड़ी फिल्मों से लेकर प्राइम वीडियो की ‘मेड इन हेवन’, नेटफ्लिक्स की ‘काला पानी’, और सोनी लिव की ‘कफ़स’ जैसी शानदार वेब सीरीज भी शामिल हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सुपरहिट टीवी शो ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ के साथ की थी.
अपने करियर को लेकर खुद हैं मोना
मोना सिंह ने हाल ही में पीटीआई को दिए एक इंटरव्टू में कहा कि, ‘मैं खुश हूं कि इस इंडस्ट्री में मैंने 20 साल पूरे किए. इंडस्ट्री और मौका दे रही है. मैं अब भी यहां हूं और ओटीटी और फिल्मे कर रही हूं’. पिछले साल मेरी तीनों रिलीज को पसंद किया गया और इससे भी अच्छी बात ये थी कि सभी किरदार एक-दूसरे से बहुत अलग थे. इन खूबसूरत दिनों के लिए मैं इंडस्ट्री की आभारी हूं’.
इस हॉरर कॉमेडी में आएंगी नजर
मोना सिंह की फिल्म ‘मुंज्या’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. पुणे और कोंकण इलाके को लेकर बनी फिल्म ‘मुंज्या’ के साथ मोना ने हॉरर कॉमेडी जॉनर में भी अपना हुनर दिखाया है. फिल्म का डायरेक्शन आदित्य सरपोतदार ने किया है. इस फिल्म पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि एक्टर के तौर पर मुझे अलग-अलग जॉनर में काम करने का मौका मिल रहा है. ये मेरे लिए पहली बार था. हमने कोंकण इलाके की कुछ बहुत ही खूबसूरत, प्राचीन जगहों पर शूटिंग की. मराठी लोककथा पर लिखी गई मुंज्या फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत मजेदार है’. आपको बता दें कि ‘द फैमिली मैन फेम’ अभय वर्मा ने लीड रोल निभाया है. ‘मुंज्या’ में मोना सिंह ने उनकी मां पम्मी का किरदार निभाया है जो सिंगल वर्किंग मदर हैं.