Delhi Fire News : दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार (08 जून) सुबह खाने के सामान वाली फैक्टरी में आग लग गई. इस हादसे में 3 कर्मचारियों की मौत हो गई और 6 कर्मचारी बुरी तरह से जल गए.
8 जून, 2024
Delhi Fire News : दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में मूंग दाल ड्राई करने वाली फैक्टरी में शनिवार सुबह साढ़े 3 बजे भीषण आग लग गई. इसकी जानकारी तुरंत दमकल और पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची दमकल कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद यहां फंसे 9 श्रमिकों को बाहर निकाला साथ ही उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 3 को मृत घोषित कर दिया गया.
सुबह मिली थी जानकारी
पुलिस ने बताया कि उन्हें सुबह 3 बजकर 35 मिनट पर सूखी मूंग दाल की फैक्टरी, श्याम कृपा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में आग लगने की खबर मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करने लगी.
हवा में उठा धुएं का गुबार
दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के अधिकारी के मुताबिक सुबह करीब साढ़े 8 बजे चौदह दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया, जिसने आग पर काबू पाया लेकिन आग बुझाने का काम अभी भी जारी है. उन्होंने कहा कि इमारत के अंदर से नौ लोगों को बचाया गया और नरेला के SHRC अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. उनमें से तीन की पहचान श्याम (24), राम सिंह (30) और बीरपाल (42) की मौत हो गई. पुलिस के जरिए प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आग किसी पाइपलाइन से गैस रिसाव की वजह से लगी. आग की वजह से कंप्रेसर गर्म होकर फट गया.
यह भी पढ़ें : Narendra Modi oath ceremony Live Updates: राष्ट्रपति भवन में तेजी से चल रही शपथ ग्रहण की तैयारी, नोट करें लेटेस्ट अपडेट