Bihar News : BJP विधायक हरि भूषण ठाकुर ने विभाजन के बाद भारत में रह गए मुसलमानों को दिए गए वोटिंग के अधिकार पर फिर से विचार करने की मांग की.
09 June, 2024
Bihar News : एनडीए के लिए 400 पार और खुद के लिए 370 सीटों का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी को 543 में से सिर्फ 240 लोकसभा सीटें ही हासिल हुईं. इसके बाद BJP सकते में हैं. इस बीच बिहार में BJP विधायक हरि भूषण ठाकुर (BJP MLA Hari Bhushan Thakur) ने मुस्लिमों को लेकर बेतुका बयान दिया है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि मुसलमानों से उनके वोट करने का हक वापस ले लेना चाहिए. उन्होेंने यह भी कहा कि 1947 में बिलकुल विभाजन हुआ था हिंदू-मुस्लिम के नाम पर और जो मुस्लिम यहां रह गए उनमें से किसी ने नरेन्द्र मोदी को वोट नहीं दिया. हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि उनकी (मुसलमानों) जो सुख सुविधा दी गई है और उनका जो वोटिंग राइट है, उस पर विचार किया जाना चाहिए.
AIMIM विधायक के बयान पर किया पलटवार
उधर, हरि भूषण ठाकुर का यह बयान ऐसे समय में आया है जब नरेन्द्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इतना ही नहीं हरि भूषण ठाकुर के इस बयान के बाद सियासत भी गरमा गई है. दरअसल, हरि भूषण ठाकुर ने AIMIM विधायक अख्तरुल इमान के बयान पर पलटवार करते हुए यह बात कही थी. इमान ने मांग की थी कि देश में मुस्लिम आबादी को उनकी जनसंख्या के आधार पर अधिकार दिया जाना चाहिए. इस पर BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि मुस्लिम देश में ISI का एजेंडा चला रहे हैं. उनका भारत को इस्लामिक देश बनाने का एजेंडा है.
‘देश के मुसलमान अल्पसंख्यक नहीं’
अपने बयान में हरि भूषण ठाकुर ने मुस्लिमों के देश में अल्पसंख्यक होने की बात से भी इन्कार किया. हरि भूषण ठाकुर ने कहा कि संविधान में अल्पसंख्यक जैसा कोई शब्द नहीं है. संविधान में हम भारत के लोग का उल्लेख किया गया है. हरि भूषण ठाकुर ने आगे कहा कि कुछ मुस्लिम बंटवारे के बाद नहीं गए. ऐसे में मैं सरकार से मांग करता हूं कि उनके वोटिंग का अधिकार वापस लिया जाना चाहिए. मुस्लिम दूसरे स्तर के नागरिक बनकर भारत में रह सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Analysis: मोदी, मंत्रिमंडल और मुश्किल, समझिए PM की नई कैबिनेट की गुत्थी