India VS Pakistan Match : भारत और पाकिस्तान मुकाबले में फैंस का उत्साह देखने को मिल रहा है. जहां भारतीय टीम को जीताने के लिए फैंस ने काशी के मां गंगा तट पर आरती कर प्रार्थना की है.
09 June, 2024
ICC T20 World Cup : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के 19वें हाई वोल्टेज मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. भारतीय टीम को चीयर करने के लिए काशी, रांची से लेकर जम्मू-कश्मीर तक फैंस में काफी उत्साह देखा जा रहा है. कहीं फैंस काशी के मां गंगा तट पर प्रार्थना कर रहे हैं तो कहीं पाकिस्तान की हार की दुआ कर रहे हैं.
क्रिकेट दर्शकों में देखने को मिला उत्साह
लंबे इंतजार के बाद वो दिन आ गया जब भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच भिड़ंत होगी. धार्मिक नगरी काशी में क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह देखने को मिला हैं, वहां के स्थानीय लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह मां गंगा तट पर आरती कर, डमरू बजाकर और शंखनाद की ध्वनि से टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. फैंस कह रहे हैं कि देशभर में भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने के लिए बेताब हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ ऋषभ पंत मारेंगे अर्धशतक
वहीं झारखंड में युवा क्रिकेटरों में काफी उत्साह है और क्रिकेटरों का कहना है कि पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह का शानदार प्रदर्शन रहेगा. काशी में भी लोग कह रहे हैं कि पंत पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक की पारी खेलेंगे और भारत ये मैच जरूर जीतेगा.
मिठाई से बनाया क्रिकेट ग्राउंड
भारत-पाक मैच से पहले लखनऊ में मिठाई से पिच और पवेलियन बनाया गया और अलग-अलग मिठाई से पिच को काफी सुंदर बनाया गया है. बता दें कि आज दो बड़े इवेंट है, एक तो नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं और दूसरा भारत-पाक मैच है.
ये भी पढ़ें- ICC Men’s T20 World Cup 2024: पाकिस्तान के लिए आसान नहीं होगा भारत को हराना