Home National Sofia Firdous कौन हैं, जिनकी कामयाबी और खूबसूरती की पूरे हिंदुस्तान में हो रही चर्चा

Sofia Firdous कौन हैं, जिनकी कामयाबी और खूबसूरती की पूरे हिंदुस्तान में हो रही चर्चा

by Preeti Pal
0 comment
Sofia Firdous

Sofia Firdous: सोफिया फिरदौस की खूबसूरती और कामयाबी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. आइए जानते हैं कौन हैं सोफिया..

11 June, 2024

Sofia Firdous: ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों की चर्चा पूरे भारत में हो रही है. पहली बार इतिहास रचते हुए 24 साल बाद भारतीय जनता पार्टी ने ओडिशा में बीजू जनता दल को बेदखल कर दिया है. BJP के साथ कांग्रेस विधायक सोफिया फिरदौस भी चर्चा में हैं. ओडिशा की बाराबती-कटक विधानसभा सीट (Barabaati-Cuttack Assembly Seat) से कांग्रेस विधायक सोफिया फिरदौस ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया है.

राज्य की पहली मुस्लिम विधायक

ओडिशा की बाराबती-कटक सीट से कांग्रेस विधायक सोफिया फिरदौस पहली मुस्लिम महिला विधायक हैं. यह अलग बात है कि सोफिया वर्तमान विधायक मोहम्मद मोकिम की बेटी हैं और उन्हें राजनीति विरासत में मिली है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सोफिया BJP उम्मीदवार पूर्ण चंद्र महापात्रा को 8,001 वोटों से हराकर विधायक बनीं. यह महज इत्तेफाक है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा लोन फ्रॉड केस में मोकीम की सजा पर रोक लगाने से इन्कार करने पर कांग्रेस ने सोफिया को इस सीट से उम्मीदवार बनाया और आखिरकार परिणाम बेहद सुखद रहा.

52 साल बाद जीती कांग्रेस

सोफिया फिरदौस ने एक तरह से दो इतिहास रचे हैं. एक तो वह पहली महिला मुस्लिम विधायक बनीं और ऊपर से 52 साल बाद इस सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. सोफिया को इस विधानसभा चुनाव में 53,197 वोट मिले. वहीं, BJP के प्रत्याशी पूर्ण चंद्र महापात्रा को 45,223 मत मिले. इसके अलावा BJP के प्रकाश बेहरा 39,934 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे.

पेशे से इंजीनियर हैं सोफिया फिरदौस

32 वर्षीय सोफिया फिरदौस पेशे से सिविल इंजीनियर हैं. इसके साथ ही वह एक रियल एस्टेट फर्म की निदेशक भी हैं. फिरदौस ने साल 2022 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बेंगलुरू से एक्जीक्यूटिव जनरल मैनेजमेंट प्रोग्राम भी किया है. इसके बाद सोफिया को वर्ष 2023 में कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Confederation of Real Estate Developers Association of India) के भुवनेश्वर चैप्टर का अध्यक्ष चुना गया. वहीं, सोफिया का निकाह कारोबारी शेख मेराज उल हक से हुआ है.

समाज सेवा का शौक

सामाजिक कार्यक्रमों में हमेशा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वालीं सोफिया फिरदौस इससे पहले कई बार पिता के लिए चुनाव प्रचार भी कर चुकी हैं. शायद वहीं से उन्हें राजनीति में आने की प्रेरणा भी मिली. ओडिशा की पहली महिला मुख्यमंत्री नंदिनी सत्पथी को रोल मॉडल मानने वालीं सोफिया फिरदौस को उनकी कार्य प्रणाली भी पसंद है. नंदिनी सत्पथी ने 1972 में इसी विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था.

इंटरनेट पर मची सनसनी

गौरतलब है कि BJP ने ओडिशा विधानसभा 2024 में 147 सीटों में से 78 सीटें जीती हैं. इसी के साथ मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और बीजू जनता दल का 24 साल के शासन समाप्त हो गया. बावजूद इसके सोफिया फिरदौस इंटरनेट सनसनी बनी हुई हैं.

यह भी पढ़ेंः DARSHAN THOOGUDEEPA: मुसीबत में साउथ फिल्म स्टार दर्शन थूगुदीपा, मर्डर केस में पुलिस ने शुरू की पूछताछ

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00