121
26 दिसंबर 2023
विदेश मंत्री एस जयशंकर रूस के पांच दिवसीय दौर पर आज रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव समेत वहां के तमाम शीर्ष नेताओं से मिल रहे हैं। जहां वह द्विपक्षीय, बहुपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस बीच जयशंकर ने कहा कि भू-राजनीतिक और रणनीतिक आधार भारत और रूस के संबंधों को सकारात्मक बनाए रखेगा।
विदेश मंत्री जयशंकर ने एक तस्वीर के साथ सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा कि मैं मॉस्को पहुंच गया हूं। अपनी बातचीत को लेकर आशान्वित हूं।
जयशंकर ने और क्या कहा ?
- रूसी रणनीतिक समुदाय के प्रमुख प्रतिनिधियों के साथ एक खुली और दूरदर्शी बातचीत हुई।
- पुनर्संतुलन के महत्व और बहुध्रुवीयता के उभार के बारे में चर्चा की।
- संबंधित ढांचे में भारत-रूस संबंध कैसे विकसित होंगे, इस पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
- कनेक्टिविटी, बहुपक्षवाद, बड़ी शक्ति प्रतिस्पर्धा और क्षेत्रीय संघर्षों पर भी चर्चा की।
- हम भू-राजनीतिक और रणनीतिक आधार पर भारत-रूस संबंधों को हमेशा सकारात्मक बनाए रखेंगे।
आपको बता दें कि यूक्रेन और मॉस्को के बीच जंग का भारत और रूस के संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ा है और ये पहल की तरह ही मजबूत बना हुआ है। भारत ने अभी तक यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की निंदा नहीं की है और वह कहता रहा है कि संकट को कूटनीति और बातचीत के जरिए ही हल किया जाना चाहिए। कई पश्चिमी देशों की बढ़ती बेचैनी के बावजूद भारत का रूसी कच्चे तेल का आयात काफी बढ़ गया है।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।