26 दिसंबर 2023
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरों के साथ सेल्फी बूथ को करदाताओं के पैसे की बर्बादी करार दिया है। खड़गे ने कहा कि विपक्षी राज्य मनरेगा फंड का इंतजार कर रहे हैं और मोदी सरकार इस तरह से पैसे की बर्बादी कर रही है।
खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि मोदी सरकार के आत्म-मुग्ध प्रचार की कोई सीमा नहीं है! रेलवे स्टेशन पर मोदीजी के 3डी सेल्फी प्वाइंट लगाकर करदाताओं के पैसे की पूरी तरह से बर्बादी की जा रही है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इससे पहले सशस्त्र बलों को प्रधानमंत्री के प्रमुख कट-आउट के साथ 822 ऐसे सेल्फी पॉइंट स्थापित करने का आदेश देकर देश के बहादुर सैनिकों के खून और बलिदान का राजनीतिक उपयोग किया गया था।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने और क्या कहा ?
- आरटीआई कानून के तहत मिले जवाब से मालूम हुआ।
- मध्य रेलवे के तहत उन स्टेशनों को सूचीबद्ध किया गया है जहां अस्थायी और स्थायी सेल्फी बूथ स्थापित किए गए हैं।
- श्रेणी ए के स्टेशनों के लिए अस्थायी ‘सेल्फी बूथ’ की स्वीकृत लागत 1.25 लाख रुपये है।
- श्रेणी सी स्टेशनों के लिए स्थायी ‘सेल्फी बूथ’ की स्थापना लागत 6.25 लाख रुपये है।
- मोदी सरकार ने राज्यों को सूखा और बाढ़ राहत के लिए राशि नहीं दी है।
- विपक्ष शासित राज्यों की मनरेगा निधि भी लंबित है।
- लेकिन इनमें सस्ते चुनावी स्टंटों पर सार्वजनिक धन खर्च करने का दुस्साहस है।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।