Budget Expectations: IRF ने मांग की है कि हेलमेट पर जीएसटी को खत्म कर देना चाहिए. IRF ने एक बयान में कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहन चालक सबसे ज्यादा असुरक्षित होते हैं.
12 June, 2024
Budget Expectations: अंतरराष्ट्रीय सड़क महासंघ(International Road Federation) ने सरकार से एक ऐसी मांग की है जिसके बारे में आप और हम शायद हर दिन सोचते होंगे. IRF ने मांग की है कि हेलमेट पर जीएसटी को खत्म कर देना चाहिए. IRF ने एक बयान में कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहन चालक सबसे ज्यादा असुरक्षित होते हैं. हेलमेट पर जीएसटी की दर कम करने से आम लोगों के लिए हेलमेट को ज्यादा किफायती बनाने में मदद मिलेगी.
सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा भारतीयों की जाती है जान
एक पत्र जारी कर उन्होंने कहा कि आगामी केंद्रीय बजट में दोपहिया सवारों की सुरक्षा के लिए जीवन रक्षक उपकरण हेलमेट पर जीएसटी को वर्तमान 18 प्रतिशत से घटाकर 0 प्रतिशत कर दिया जाए. ‘बॉश रिपोर्ट’ का हवाला देते हुए, IRF ने कहा कि दुनिया भर में सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले मामलों में से करीब 12 प्रतिशत लोग भारत के हैं. इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को करीब 15.71-38.81 अरब अमेरिकी डॉलर का आर्थिक नुकसान होता है.
दोपहिया वाहन चालक सबसे ज्यादा असुरक्षित
IRF के मानद अध्यक्ष के.के.कपिला ने कहा कि, ‘ दोपहिया वाहन चालक सबसे ज्यादा असुरक्षित होते हैं. सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले मामलों में से करीब 31.4 प्रतिशत लोगों की मौत खास तौर पर सिर में चोट लगने से होती है. दोपहिया वाहन दुर्घटनाओं में लगने वाली चोट या उससे जान गंवाने के मामले कम करने के सबसे प्रभावी उपायों में से एक सही हेलमेट का इस्तेमाल करना है ‘ के.के.कपिला ने कहा कि भारत में हेलमेट का इस्तेमाल कम होता है. ये देखा गया है कि ज्यादातर दोपहिया वाहन चालक आर्थिक रूप से कमजोर और निम्न आय वर्ग से आते हैं और वे सस्ते व घटिया किस्म के हेलमेट खरीदना पसंद करते हैं, क्योंकि उनकी कीमत कम होती है.
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी ने केरल में किया रोड शो, कहा- पीएम मोदी वाराणसी में चुनाव हार गए होते