Important News of June 14: शुक्रवार का पूरा दिन राजनीतिक घटनाक्रम के साथ-साथ अन्य आयोजनों से लबरेज रहा. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि पूरे दिन भर क्राइम, राजनीति और अन्य क्षेत्र में क्या-क्या हुआ तो जुड़े रहें लाइव टाइम्स न्यूज से.
14 June, 2024
8 जुलाई को क्या सुलझेगा NEET Exam में कथित धांधली का मामला? सुप्रीम कोर्ट ने तय की तारीख, NTA से मांगे अहम सवालों के जवाब?
NEET Supreme Court Hearing: सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को NEET Exam के कथित पेपर लीक और अनियमितताओं से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई हुई. कोर्ट में दो याचिकाएं अहम थी. पहली याचिका देश के अलग-अलग हाई कोर्ट में NTA के खिलाफ दर्ज मामलों के सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर की थी, जबकि दूसरी याचिका NEET एग्जाम में कथित धांधली की CBI जांच की मांग की थी. NEET EXAM RESULT के बाद से ही विपक्ष इसमें धांधली की आशंका जता रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई विपक्षी नेता मामले की सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर हुई. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इसे हम खारिज नहीं कर रहे, बल्कि इस पर 8 जुलाई को सुनवाई करेंगे. कोर्ट ने सीबीआई जांच की मांग पर NTA और केन्द्र सरकार से जवाब मांगा है. ये भी पढें…
Delhi Water Crisis : AAP और BJP आमने-सामने, कांग्रेस बोली-राजनीतिक लड़ाई में लोगों को भुगतना पड़ रहा खामियाजा
दिल्ली में बढ़ती गर्मी की वजह से पानी संकट गहराता जा रहा है. बस्तियों में पानी के टैंकरों पर आम लोग मक्खियों की तरह चिपट जा रहे हैं. कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं, जहां लोगों के बीच पानी की मारामारी देखने को मिल रही है. वहीं, दिल्ली की पानी के मुद्दे पर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सरकार और विपक्षी पार्टी BJP एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. अब कांग्रेस ने भी इस मामले में एंट्री मारी है और कहा कि AAP और BJP सिर्फ एक-दूसरे पर दोष मढ़ने में लगे हुए हैं. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने शुक्रवार को कहा कि मैं ये साफ करना चाहता हूं कि हिमाचल सरकार ने दिल्ली को पानी देने से कभी मना नहीं किया. वहां की सरकार ने साफ कहा है कि वह लोग प्रदेश से सिर्फ इतना पानी देंगे, जितने पर सहमति बनी है. उन्होंने कहा कि राजधानी में पानी को लेकर जो राजनीति मैं देख रहा हूं, उससे ऐसा लग रहा है कि AAP और BJP सिर्फ एक-दूसरे पर दोष मढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन इसका खामियाजा दिल्ली के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. ये भी पढें…
BJP-RSS Dispute : BJP पर कभी नरम तो कभी गरम RSS, ये रिश्ता क्या कहलाता है?
भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) 2 अलग संगठन जरूर हैं, लेकिन RSS ने ही हमेशा BJP के लिए सियासी जमीन तैयार की है. इसका BJP ने राजनीतिक लाभ भी उठाया है. ऐसे में यह कहना कि BJP और आरएसएस का जुड़ाव वैचारिक के साथ-साथ स्वाभाविक भी है, तो गलत नहीं होगा. 1980 में BJP की उत्पत्ति से लेकर आज तक आरएसएस और BJP का एक-दूसरे से लगाव सर्वविदित है. BJP का नेतृत्व सदैव ऐसे व्यक्ति के हाथों में रहा जो शुरुआत में संघ से जुड़ा रहा हो. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हों या फिर पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी या मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सभी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत आरएसएस प्रचारक के रूप में की. ये भी पढें…
सीपीआई नेता डी. राजा की सलाह : RSS से साफ करे BJP अपना रिश्ता, कहे- नहीं है मोदी से कोई संबंध
सीपीआई नेता डी. राजा ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) को ये साफ कर देना चाहिए कि उनका भारतीय जनता पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है. आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार की BJP के खिलाफ की गई टिप्पणी पर डी. राजा ने कहा कि RSS राजनीतिक और सामाजिक मजबूरियों की वजह से ऐसे बयान दे रहा है. पीटीआई वीडियो से बातचीत में डी. राजा ने कहा कि RSS को ये कहने दीजिए कि उनका मोदी और BJP से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन उन्हें पहले यह साफ करने दीजिए कि RSS और BJP के बीच क्या संबंध है? उन्होंने कहा कि RSS को ये साफ करने दीजिए कि उनका BJP से कोई लेना-देना नहीं है. ये भी पढें…
BOX OFFICE पर 15 अगस्त का मुकाबला, पीछे हटा ‘सिंघम’, ‘स्त्री’ से होगी ‘पुष्पा’ की टक्कर
राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री’ का सीक्वल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को रिलीज होने वाला है. मेकर्स ने गुरुवार को इसका ऐलान किया. ‘स्त्री टू’ की रिलीज दो हफ्ते पहले ही बदली है. इससे पहले ये फिल्म 31 अगस्त को सिनेमाघरों में आने वाली थी. प्रोड्यूसर दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने एक्स पर पोस्ट कर फिल्म की नई रिलीज डेट के बारे में जानकारी दी. बैनर पर लिखा था, ‘इस स्वतंत्रता दिवस पर आ रही है स्त्री फिर से! इस स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त 2024 को स्त्री2 सिनेमाघरों में.’ 15 अगस्त को ‘स्त्री टू’ की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर तीन बड़ी फिल्मों – अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’, जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ और अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा टू: द रूल’ से होगी. ये भी पढें…
Mumbai Ice Cream Case: आइसक्रीम में मिली कटी उंगली, फॉरेंसिक टीम करेगी आगे की जांच
मुंबई में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, मलाड इलाके में रहने वाले एक डॉक्टर ने ऑनलाइन एप के जरिए तीन आइसक्रीम कोन ऑर्डर किए थे. इसमें एक कोन बटरस्कॉच का था. डॉक्टर ने जब आइसक्रीम को खाया, तो उसमें इंसानी अंगुली का टुकड़ा निकला. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवींद्र अदाणे ने बताया कि नाखून लगा मांस का टुकड़ा करीब डेढ़ सेंटीमीटर का है. साथ ही पुलिस ने इस मामले की और छानबीन की तो पता चला कि मलाड में एक Yummo Ice Cream नाम की कंपनी है, जहां से यह आइसक्रीम डिलीवर हुई. ये भी पढें…
कुवैत अग्निकांड में मारे गए भारतीयों का शव लेकर भारत लौटा वायुसेना का विमान, स्पेशल मिशन पर कुवैत गए थे MoS कीर्तिवर्धन सिंह
बुधवार को कुवैत में हुए भीषण अग्निकांड में 45 भारतीय मजदूरों की मौत हुई थी. घटना की खबर मिलते ही विदेश मंत्रालय एक्टिव हुआ था. खुद विदेश राज्य मंत्री कुवैत पहुंच गए थे. गुरुवार को वायुसेना का हरक्यूलिस विमान भी पहुंचा था, जिसके जरिए हादसे में मारे गए 31 लोगों के शव वापस लाए गए. कुवैत में मजदूरों की एक बिल्डिंग में आग लगने से 45 भारतीय मजदूरों की मौत हो गई थी. वायुसेना के विशेष विमान से फिलहाल 31 शवों को ही वापस लाया गया है. इनमें से 23 शव केरल के हैं, 7 तमिलनाडु के और 1 कर्नाटक का है. सभी पार्थिव शरीर को उनके घर पहुंचाने की तैयारी की जा रही है. एर्नाकुलम रेंज के DIG पुट्टा विमलादित्य ने कहा कि, ‘हमने सभी शवों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली हैं. पीड़ितों के परिवार के सदस्यों से बातचीत की जा रही है. जैसे ही शव मिल जाएंगे, उन्हें सही तरीके से संबंधित स्थानों पर ले जाया जाएगा.’ ये भी पढ़ें…
अरुंधति रॉय के खिलाफ खुलेगा 14 साल पुराना केस, दिल्ली के LG ने दी मंजूरी, भड़काऊ भाषण का है मामला
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अरुंधति राय और उनके साथी प्रोफेसर के खिलाफ जो मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है, वो 21 अक्टूबर 2010 का है. आरोप है कि कॉपरनिकस मार्ग स्थित एलटीजी ऑडिटोरियम में आयोजित एक सम्मेलन में अरुंधति रॉय और कश्मीर केंद्रीय विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय कानून के प्रोफेसर रहे डॉ. शेख शौकत हुसैन ने भड़काऊ भाषण दिए थे. हालांकि अभी इस मामले में डॉ. अरुंधति रॉय और डॉक्टर शेख शौकत हुसैन की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन ये मामला तूल पकड़ सकता है. ये भी पढ़ें…