G-7 Summit 2024 : इटली में G-7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व के नेताओं के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अलग-अलग विषयों पर चर्चा की.
15 June, 2024
G-7 Summit 2024 : इटली में G-7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सत्र में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘पिछले सप्ताह आप में से कई लोग यूरोपीय संसद के चुनावों में व्यस्त थे. कुछ मित्र आने वाले समय में चुनावों के उत्साह से गुजरेंगे. भारत में भी कुछ महीने पहले चुनाव का समय था. तकनीक के सर्वव्यापी उपयोग से पूरी चुनावी प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी बनी है. यह मेरा सौभाग्य है कि भारत की जनता ने मुझे लगातार तीसरी बार उनकी सेवा करने का अवसर दिया है. इस ऐतिहासिक जीत के रूप में भारत की जनता ने जो आशीर्वाद दिया है, वह लोकतंत्र की जीत है. यह पूरे लोकतांत्रिक विश्व की जीत है’.
PM मोदी ने फिर की मेलोनी की तारीफ
वहीं, इटली में G-7 समिट में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया पर मेहमान नवाजी के लिए इटली की सराहना की. इसके साथ ही यह भी लिखा- ‘G-7 शिखर सम्मेलन में मेरे लिए एक बहुत अच्छा दिन रहा.’ इसके अलावा, पीएम मोदी ने इटली के अपुलिया में मेजबान देश की पीएम जियोर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni Prime Minister Of Italy) से मुलाकात की. इस दौरान जियोर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री के रूप में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए नरेन्द्र मोदी को बधाई दी. वहीं, पीएम मोदी ने G-7 आउटरीच शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के निमंत्रण के लिए पीएम मेलोनी को धन्यवाद दिया. इसके साथ ही शिखर सम्मेलन के सफल समापन के लिए उनकी सराहना भी की.
जियोर्जिया मेलोनी के साथ अच्छी बातचीत
PM नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट भी किया कि ‘प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई. मैं G-7 शिखर सम्मेलन का हिस्सा बनने के लिए, भारत को आमंत्रित करने और शानदार व्यवस्थाओं के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं. हमने वाणिज्य, ऊर्जा, रक्षा, दूरसंचार जैसे क्षेत्रों में भारत-इटली संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. हमारे देश जैव ईंधन, खाद्य प्रसंस्करण और महत्वपूर्ण खनिजों जैसे भविष्य के क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे.’
जर्मनी के साथ सार्थक बातचीत
वहीं, पीएम मोदी ने एक और ट्वीट भी किया जिसमें लिखा, ‘जर्मनी के चांसलर स्कोल्ज़ के साथ आज की बातचीत बहुत सार्थक रही. भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी वैश्विक विकास को आगे बढ़ाने में प्रमुख भूमिका निभा सकती है, जो समावेशी और टिकाऊ है.’ इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह भी ट्वीट किया कि इटली में G7 शिखर सम्मेलन के मौके पर जापान के प्रधानमंत्री किशिदा से मिलना सुखद था. शांतिपूर्ण, सुरक्षित और समृद्ध इंडो पैसिफिक के लिए भारत और जापान के बीच मजबूत संबंध महत्वपूर्ण हैं. आपको बता दें कि इटली में पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पोप फ्रांसिस सहित कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता की.
US के साथ मिलकर करेंगे काम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने एक और ट्वीट में बताया कि ‘संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिलना हमेशा खुशी की बात है. भारत और अमेरिका वैश्विक भलाई के लिए मिलकर काम करते रहेंगे’.
यह भी पढ़ेंःUPSC 2024 : रविवार को 2 घंटे पहले चलेगी दिल्ली मेट्रो, जानें क्यों लिया DMRC ने ये फैसला