Kuwait Building Fire: कुवैत अग्निकांड में अपने प्रियजनों को खोने का गम झेल रहे कई परिवार शोक में हैं. पंजाब के होशियारपुर में हिम्मत राय के परिवार ने अपने इकलौते कमाने वाले शख्स को खो दिया.
15 June, 2024
Kuwait Building Fire: कुवैत की एक इमारत में बुधवार की सुबह आग लगने से 49 लोगों की मौत हो गई थी और 30 अन्य घायल हो गए थे. मरने वालों में 45 भारतीय शामिल हैं. अग्निकांड में मरने वाले ज्यादातर पंजाब, केरल और तमिलनाडु के लोग हैं. इस हादसे की खबर के बाद परिवारों में गम का माहौल है.
‘परिवार में इकलौता कमाने वाला था अंगद’
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अंगद गुप्ता का परिवार भी इनमें से एक है. अंगद करीब नौ साल पहले कुवैत गया था और निजी कंपनी में कैशियर की नौकरी कर रहा था. वह अकेले परिवार के कमाने वाले शख्स थे.अग्निकांड में जान गंवाने वालों में पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर के रहने वाले 45 साल के द्वारिकेश पटनायक भी थे, जो कुवैत की एक कंपनी में सुपरवाइजर के तौर पर काम करते थे. पटनायक के जाने के बाद उनका परिवार सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है.
सदमे में है माधव का परिवार
यूपी के वाराणसी में 36 साल के प्रवीण माधव सिंह के परिवारवाले सदमे में हैं. प्रवीण पिछले 10 सालों से कुवैत की तेल कंपनी में काम कर रहा था. दर्दनाक हादसे में मरने वालों में हरियाणा के यमुनानगर के रहने वाले अनिल गिरी भी शामिल थे. उनके दोनों बच्चे स्कूल में पढ़ रहे हैं. ऐसे में अनिल के जाने से परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है.
तमिलनाडु और कर्नाटक के लोगों की गई जान
कुवैत अग्निकांड में मारे गए केरल के 23 लोगों समेत 31 भारतीयों के शव 14 जून को कोच्चि (केरल) पहुंचे. कोच्चि लाए गए 31 शवों में 23 केरल के, सात तमिलनाडु के और एक कर्नाटक का है. वहीं, बाकी शवों को दिल्ली लाया गया. हादसे में मारे गए 49 लोगों में से 45 भारतीय थे और बाकी पाकिस्तान, फिलीपींस, मिस्र और नेपाल के रहने वाले थे. दक्षिणी कुवैत के मंगफ इलाके की जिस बहुमंजिला इमारत में आग लगी, उसमें लगभग 195 प्रवासी मजदूर रहते थे.
यह भी पढ़ें : G-7 Summit 2024 : दुनिया के 7 सबसे ताकतवर देशों में से कौन-कौन संकट में? घर में ही घिर गए सुनक और मैक्रॉन