T20 World Cup 2024: ICC T20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून से हो चुका है. ग्रुप मैचों के बाद 19 जून से सुपर 8 का मुकाबला खेला जाएगा. लेकिन पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी कई मजबूत टीमें मुख्य मुकाबले से बाहर हो गई हैं.
15 June, 2024
T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में हो रहे ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 में पहली बार 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. विश्व कप में ग्रुप लेवल के मैच 18 जून को खत्म हो जाएंगे. लेकिन जानकार मानते हैं इस बार सुपर-8 के मुकाबले में रोमांच पहले से कम हो सकता है. ये बात क्रिकेट प्रेमियों के लिए थोड़ी मायूस करने वाली है. ऐसा इसलिए, क्योंकि वर्ल्ड कप में नॉक आउट राउंड से पहले ही पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे वर्ल्ड चैंपियन्स बाहर हो चुके हैं. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस World Cup के फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की भिडंत देखना चाहते हैं, लेकिन इस बार ये रोमांच देखने को नहीं मिलेगा.
‘नॉक आउट’ से पहले ही कैसे बाहर हुई पाक टीम?
पाकिस्तान की टीम 10 साल बाद टी20 विश्व कप के ग्रुप स्टेज से बाहर हुई है. इससे पहले वह 2014 में बाहर हो चुकी है. इस बार पाकिस्तान का सफर T20 विश्व कप में कुछ खास नहीं रहा. शुरुआत से ही टीम अपने लय में नहीं दिख रही थी. पाकिस्तान को पहली बार टी20 विश्व कप में भाग ले रही USA जैसी टीम से सुपर ओवर में करारी हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के बल्लेबाज भी अपनी बल्लेबाजी में कोई लय नहीं दिखा सके. वहीं, उनके गेंदबाज भी बेअसर दिखाई दिए. पाकिस्तान की टीम ने आखिरी वर्ल्ड कप 2009 में जीता था. उसके बाद से अब तक पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप जीतने का सपना केवल सपना बना हुआ है.
3 ‘नॉक आउट’ खेलने वाली न्यूजीलैंड भी बाहर
पाकिस्तान के साथ कई टीमें इस बार नॉक आउट राउंड से पहले ही इस वर्ल्ड कप से बाहर हो गई हैं. सबसे हैरानी वाली बात यह है कि T-20 विश्व कप में 3 बार सेमी फाइनल और फाइनल मैच खेलने वाली न्यूजीलैंड की टीम इस बार नॉक आउट राउंड से पहले ही बाहर हो गई.
न्यूजीलैंड ने इस T-20 वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन वह अपने लय को बरकरार नहीं रख सकी. जिसका नतीजा रहा कि वह नॉक आउट राउंड से पहले ही बाहर हो गई. न्यूजीलैंड ने अब तक ना तो वन डे वर्ल्ड कप जीता है और ना ही T-20 विश्व कप.
श्रीलंका का भी टूटा सपना
श्रीलंका का भी T20 विश्व कप की ट्राफी जीतने का सपना टूट गया है. श्रीलंका ने इस बार अभी तक 3 मैच खेले. इस दौरान उसे दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा. जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका. श्रीलंका ने अखिरी बार 2014 में T20 विश्व कप की ट्राफी अपने नाम की थी. 10 साल से दोबारा से इस ट्राफी को जीतने का सपना देख रही है. जो इस बार भी पूरा न हो सका. पाकिस्तान, श्रीलंका औऱ न्यूजीलैंड के साथ अब तक 10 टीमें बाहर हो चुकी हैं. दिलचस्प ये है कि इस बार पहला वर्ल्ड कप खेल रही USA की टीम सुपर-8 मुकाबले में पहुंच चुकी है.
यह भी पढ़ें: India Vs USA T20 World Cup 2024 : अमेरिका को 7 विकेट से हराकर टीम इंडिया पहुंची सुपर-8 में