Home Politics Meloni Moment : G-7 में ‘मोदी-मेलोनी’ मोमेंट्स, तस्वीरें पूरी दुनिया में वायरल

Meloni Moment : G-7 में ‘मोदी-मेलोनी’ मोमेंट्स, तस्वीरें पूरी दुनिया में वायरल

by Live Times
0 comment
Modi Meloni Moments G-7 Viral All Over The World

Meloni Momen t: जी-7 ग्रुप में भारत की हैसियत मेहमान की है, लेकिन शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी की चर्चा खूब हुई. इसके पीछे बड़ी वजह है इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी.

15 June, 2024

Meloni Moment : इटली में सम्पन्न हुए जी-7 शिखर सम्मेलन में कई मौकों पर प्रधानमंत्री मोदी और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात की तस्वीरें वायरल हुईं. इन्हीं मुलाकातों को ‘मोदी-मेलोनी मोमेंट’ का नाम दिया जा रहा है.

मोदी-मेलोनी का वीडियो वायरल

जॉर्जिया मेलोनी और पीएम मोदी की मुलाकात का एक वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है. वीडियो पांच सेकेंड का ही है, लेकिन देखते ही देखते यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर धूम मचा रहा है. पीएम मोदी G-7 की बैठक में जॉर्जिया मेलोनी के निमंत्रण पर ही इटली पहुंचे थे. इस दौरान मोदी-मेलोनी की मुलाकात के कई मोमेंट्स अब सामने आए, जिनको लेकर काफी चर्चा हुई.

मोदी-मेलोनी के अलग अलग मोमेंट्स

पहली तस्वीर जो काफी चर्चा में रही, जिसमें मेलोनी PM मोदी को नमस्ते करती हुई दिखाई दे रही हैं.

जी-7 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन मेलोनी पीएम मोदी से बातचीत करती हुई नजर आ रही हैं.

तीसरी तस्वीर में वह PM मोदी से हाथ मिलाती हुई दिखाई दे रही हैं.

चौथी तस्वीर में मोदी हाथ जोड़कर उनका अभिवादन स्वीकार करते हुए नजर आ रहे हैं.

2023 में भी वायरल हुई थी सेल्फी

दुबई में हुए COP 28 सम्मेलन के दौरान जॉर्जिया मेलोनी ने मोदी के साथ एक सेल्फी ली थी। उसका कैप्शन हैशटैग मेलोडी के साथ ‘COP 28 में अच्छे दोस्त’ लिखा था. इस सेल्फी के पोस्ट होते ही वह भी खूब वायरल हुई थी. इस रील को लेकर भी लोगों ने कई मीम्स बनाए थे.

मेलोनी से 5 बार मिल चुके हैं मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से पहली मुलाकात 2 मार्च 2023 को ‘रायसीना डायलॉग’ के दौरान हुई थी. इसके बाद G7 (जापान) में 19 से 21 मई 2023 के दौरान फिर से इन दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी. पिछले साल भारत में G20 के आयोजन को लेकर मेलोनी ने भारत का दौरा किया था. जहां पर उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीसरी बार मुलाकात हुई. फिर COP28 (दुबई) 2023 में चौथी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जॉजिया मेलोनी की मुलाकात हुई थी. G-7 में हुई ये दोनों की 5वीं मुलाकात है.

ये भी पढ़ें- पानी संकट ने दिल्ली में बढ़ाया सियासत का पारा, AAP के खिलाफ कांग्रेस और BJP का मटकाफोड़ प्रदर्शन

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00