Home National Heatwave Escape: भीषण गर्मी से बचने के लिए लोगों का मनाली कूच, सैलानियों की भारी भड़ी में चरमराई व्यवस्था

Heatwave Escape: भीषण गर्मी से बचने के लिए लोगों का मनाली कूच, सैलानियों की भारी भड़ी में चरमराई व्यवस्था

by Pooja Attri
0 comment
manali

Manali Tourism: मैदानी इलाकों में लोग चिलचिलाती धूप लू से लोगों का हाल बेहाल है. ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए लोग मनाली जैसे हिल स्टेशनों पर छुट्टियां मनाने जा रहे हैं. इस बार सैलानियों की बढ़ी तादाद की वजह से मनाली की पूरी व्यवस्था चरमरा गई है.

16 June, 2024

Manali Tourism: मनाली हिमाचल का छोटा सा हिल स्टेशन है. दुनिया भर के सैलानियों में ये खासा मशहूर भी है. इसलिए हिमाचल जाने वाला हर सैलानी मनाली के आकर्षण से बच नहीं पता. लेकिन मनाली की यही खासियत इस बार यहां की व्यस्था पर भारी पड़ी है. मनाली की सड़कों पर यातायात का हाल ये है, कि कई किलोमीटर लंबा जाम लगातार लग रहा है. जाम की वजह से सड़कों पर वाहन घंटो तक रेंग रहे हैं. इससे सैलानियों को भी खासी परेशानी हो रही है.

दरअसल, गर्मियों में भी मनाली का मौसम ठंडा रहता है. यहां आकर टूरिस्ट हरी वादियों और ऊंचे पहाड़ों का लुत्फ उठाते हैं. ऊपर से यहां सैर सपाटे से लेकर एडवेंचर स्पोर्ट्स के भी सेंटर्स बहुत सारे हैं. इनमें से एक है रिवर राफ्टिंग. इस वजह से मनाली में इस बार भीड़ काफी है.

हिमाचल के होटलों में ‘नो ऑक्यूपेंसी’का बोर्ड

मनाली जैसे हिमाचल के सभी पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की संख्या अप्रैल से बढ़नी शुरू हो जाती है और जून में चरम पर होती है. हालांकि चुनाव की वजह से मई के पहले सप्ताह में यहां टूरिस्टों की संख्या कम रही. लेकिन अभी यहां भीड़ का आलम ये है कि ज्यादातर होटलों में ‘नो ऑक्यूपेंसी’ का बोर्ड टंग चुका है.

ये हाल शिमला, डलहौजी, कुल्लू, छैल, कसौली और नारकंडा जैसे दूर दराज के टूरिस्ट स्पॉट्स की भी है. यहां मई महीने से ही 70-80 फीसदी तक बुकिंग हो रही थी. जून में यहां लोगों को रहने की जगह मुश्किल से मिल रही है. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के होटलों की बुकिंग में इस बार रिकार्ड वृद्धि हुई है. होटल बिजनेस से जुड़े लोग सैलानियों की आमद से उत्साहित है, लेकिन चरमराई व्यस्था को लेकर चिंता भी जाहिर की है.

मनाली की रिवर राफ्टिंग बेहद मशहूर

गर्मी के दिनों में मनाली के रिवर राफ्टिंग को लेकर सैलानियों में बड़ा क्रेज होता है. यहां पहुंचे एक टूरिस्ट मोहन गोयल ने कहा, ‘राफ्टिंग में पहले डर सा लगा, फिर ऐसा लगा कि हम राफ्टिंग ही करते रहें. मैं अपनी पूरी फैमिली के साथ आया हूं. यहां आकर बड़ा अच्छा लग रहा है. गर्मी से बहुत राहत मिली है. हम रोहतांग पास भी जाएंगे. वहां भी इन्ज्वाए करेंगे.

एक दूसरी टूरिस्ट प्रीति ने कहा कि, ‘मैं नेचर लवर हूं इसलिए पर्सनली मेरे लिए तो बहुत ही अच्छी जगह है मनाली. मैं यहां पहली बार आई हूं. मैंने दिल्ली में भी इतनी ठंड फील नहीं की, जितनी रीवर राफ्टिंग में की है. बहुत अच्छा लगा. बहुत मजा आया.’

एक और टूरिस्ट विभा गोयल के मुताबिक, ‘हमने राफ्टिंग की. ये हमारा अच्छा एक्सपीरियंस रहा. आज हमने पूरा एन्जॉय किया. बहुत बढ़िया शानदार. हमारी स्टार्टिंग अच्छी रही तो एंड भी अच्छी रहेगी.’

स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां होने और उत्तर भारत के मैदानी शहरों में आने वाले दिनों में ज्यादा गर्मी पड़ने के अनुमान की वजह से मनाली जैसे टूरिस्ट स्पॉट्स पर भीड़ बढ़ी है. आने वाले दिनों में ये और भी ज्यादा हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Kashmir Tourism: कश्मीर घाटी बनी टूरिस्टों की सबसे पसंदीदा जगह, इस साल टूटेंगे टूरिज्म के सारे रिकॉर्ड

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00