T20 World Cup 2024 : टी20 विश्व कप में सुपर-8 के लिए 7 टीमें क्वालिफाई कर गई हैं. अब इंतजार है 8वीं टीम का. वो कौन सी टीम होगी, बांग्लादेश या नीदरलैंड? इस पर सबकी नजरें टिकी हैं.
16 June, 2024
T20 World Cup 2024 : वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 19 जून से टूर्नामेंट के सुपर-8 मुकाबले शुरू होने वाले हैं. इस राउंड में 7 टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है. इनमें वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान शामिल है. 8वीं टीम के लिए बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच मारामारी है. सुपर-8 में कौन सी 8वीं टीम होगी, इसका फैसला आज के मैचों से ही होना है.
श्रीलंका के खिलाफ नीदरलैंड DO OR DIE मैच
श्रीलंका की टीम पहले ही सुपर-8 राउंड से बाहर हो चुकी है. ऐसे में नीदरलैंड के लिए ये मैच ‘करो या मरो’ वाला हो जाता है. लीग मैचों में नीदरलैंड ने 3 मैचों में से एक में जीत दर्ज की है और 2 पॉइंट के साथ इस ग्रुप में तीसरे स्थान पर मौजूद है. सुपर-8 में जगह पक्की करने के लिए नीदरलैंड को श्रीलंका से ये मैच बड़े अंतर से जीतना होगा.
बांग्लादेश को कैसे मिलेगी एंट्री?
श्रीलंका-नीदरलैंड के मुकाबले के साथ बड़ा मैच बांग्लादेश का भी है. हालांकि बांग्लादेश की टक्कर नीदरलैंड्स के मुकाबले नेपाल जैसी कमजोर टीम से है. नेपाल ने इस पूरे मुकाबले में अब तक एक भी मैच नहीं जीता. इस लिहाज से माना जा रहा है कि सुपर-8 राउंड में बांग्लादेश की एंट्री ज्यादा आसान है.
स्कॉटलैंड की हार से इंग्लैंड का रास्ता हुआ साफ
ग्रुप बी में अभी तक इंग्लैंड का मामला फंसा हुआ था. लेकिन नामीबिया से हुए मुकाबले में इंग्लैंड ने शानदार जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया ने जैसे ही स्कॉटलैंड को हराया, तो इंग्लैंड का सुपर-8 का रास्ता साफ हो गया.
वहीं ग्रुप डी से साउथ अफ्रीका ने सुपर-8 में जगह बना ली है. नेपाल के पास अब सुपर-8 खेलने की कोई संभावना नहीं है, लेकिन इस ग्रुप से बांग्लादेश की टीम के लिए संभावना सबसे ज्यादा जताई जा रही है कि वह सुपर-8 में पहुंच सकती है.
ये भी पढ़ें- T20 WORLD CUP 2024: पाकिस्तान के बिना कितना फीका होगा टी-20 वर्ल्ड कप? चैंपियन श्रीलंका और न्यूजीलैंड भी आउट