Karnataka Fuel Price Hike : पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में सत्तासीन कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया.
17 June, 2024
Karnataka Fuel Price Hike : कर्नाटक में सत्तासीन कांग्रेस सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा कर दिया है. पेट्रोल की कीमतें 3 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतें 3.5 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी हैं. इस फैसले के बाद से BJP सरकार पर हमलावर हो गई है.
BJP का राज्यव्यापी प्रदर्शन
BJP ने सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को लेकर राज्य के अलग-अलग स्थानों पर राज्यव्यापी प्रदर्शन किया. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. बेंगलुरु में BJP के प्रदेश अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने आंदोलन का नेतृत्व किया. उन्होंने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के जनविरोधी रुख के खिलाफ आयोजित किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सीधा असर सभी क्षेत्रों पर पड़ेगा. सरकार ने जनता पर महंगाई का बोझ डाल दिया है.
पांच गारंटियों के कारण बड़ा आर्थिक बोझ
कांग्रेस सरकार ने राज्य के लोगों को पांच गारंटियां दी हैं. इसमें सभी घरों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली, प्रत्येक परिवार की महिला मुखिया को 2,000 रुपये की मासिक सहायता, अतिरिक्त 5 किलो चावल के बदले नकद भुगतान, बेरोजगार स्नातक युवाओं को हर महीने 3,000 रुपये और दो साल के लिए डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपये और सरकारी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा है. एक तरफ सरकार जनता को मुफ्त चीजें देकर उनका हमदर्द बनती हैं तो वहीं दूसरी तरफ ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी कर उन पर बोझ डालती है. सरकार पर इन्हीं गारंटियों के कारण आर्थिक बोझ बढ़ गया है, इसलिए तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है.
यह भी पढ़ें: Delhi Water crisis : BJP ने फिर किया मटका प्रदर्शन, AAP नेता संजय सिंह ने कहा- दिल्ली में जल संकट विपक्ष की देन