Rahul Gandhi News: राहुल गांधी ने वायनाड सीट छोड़ने का फैसला लिया है, जबकि यूपी की रायबरेली सीट वह अपने पास रखेंगे. इसका एलान कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने किया.
17 June, 2024
Rahul Gandhi News : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रायबरेली लोकसभा सीट अपने पास रखेंगे या फिर वायनाड सीट? इसका सस्पेंस खत्म हो गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार शाम को इसका खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली सीट अपने पास रखेंगे और वायनाड सीट से इस्तीफा देंगे.
करूंगी कड़ी मेहनत- प्रियंका
मल्लिकार्जन खरगे ने यह भी जानकारी दी है कि प्रियंका गांधी वाड्रा राहुल गांधी द्वारा खाली की गई वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. वहीं, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मैं कड़ी मेहनत करने के साथ वायनाड में सभी को खुश करने की पूरी कोशिश करूंगी. उन्होंने यह भी कहा कि मैं एक अच्छी प्रतिनिधि बनूंगी.
राहुल गांधी दो लोकसभा सीटों पर लड़े थे चुनाव
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 में दो सीटों पर जीत दर्ज की. इसमें एक केरल की वायनाड लोकसभा सीट है तो वहीं दूसरी सीट रायबरेली है. अब इन दोनों में से एक राहुल गांधी रायबरेली सीट अपने पास रखेंगे. हाल ही में राहुल गांधी ने रायबरेली में जनसभा को संबोधित करते हुए आभार जताया था.
रायबरेली और वायनाड से रिकार्ड जीत हासिल की थी
यहां पर बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल ने रायबरेली लोकसभा सीट से पहली बार चुनाव लड़ते हुए करीब चार लाख वोटों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को मात दी थी. इसी तरह वायनाड सीट पर राहुल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की एनी राजा पर 3,64,422 मतों के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की. राहुल गांधी को वायनाड लोकसभा चुनाव में बतौर कांग्रेस प्रत्याशी 6,47,445 वोट मिले, जबकि राजा को 2,83,023 वोट मिले. वहीं, BJP उम्मीदवार के. सुरेंद्रन 1,41,045 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. इससे पहले राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में वायनाड से 4,31,770 वोटों के रिकॉर्ड से जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें- Kanchanjunga Accident: ड्राइवर को किसने दी थी रेड सिग्नल पार करने की अनुमति? कंचनजंगा ट्रेन दुर्घटना में आया नया मोड़