Cobra in Amazon Package : सॉफ्टवेयर इंजीनियर दंपती ने अमेजन ऐप से एक एक्सबॉक्स कंट्रोलर ऑर्डर किया था, लेकिन जैसे उन्होंने पैकेज खोला उनकी चीख निकल गई, क्योंकि पैकेज के अंदर उनका प्रोडक्ट नहीं, कोबरा था.
19 June, 2024
Cobra in Amazon Package : आइसक्रीम में अंगुली और कनखजूरे के मिलने के बाद लोगों में डर का मौहाल है. अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि बेंगलुरु से फिर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुन आपकी भी रूह कांप जाएगी. बेंगलुरु में एक दंपती ने अमेजन ऐप से ऑनलाइन ऑर्डर किया था, लेकिन जब पैकेज खोला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. यूं समझिए कि उनकी जान जाते जाते बची. उनके पैकेज में से दुनिया का सबसे जहरीला सांप कोबरा निकला वो भी जिंदा.
पार्सल में कैसे आया कोबरा?
इतनी बड़ी घटना के बाद भी कपल अपना नाम उजागर नहीं करना चाहता है. पार्सल से कोबरा निकलने को लेकर उन्होंने बताया कि, ‘ सांप पैकेजिंग के लिए इस्तेमाल किए गए टेप में फंस गया था. हमने इसका एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया.’ उन्होंने ये भी कहा कि, ‘डिलीवरी पार्टनर ने पैकेज हमें सीधे सौंप दिया था. हम सरजापुर रोड पर रहते हैं और पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया है, साथ ही हमारे पास इसके चश्मदीद गवाह भी हैं.’
किसी को भी नहीं पहुंचा नुकसान
हालांकि दंपती ने यह भी कहा कि सांप ने हमारे घर या अपार्टमेंट में किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. उन्होंने बताया कि उन्हें पूरा पैसा वापस मिल गया, लेकिन उन्हें आश्चर्य हुआ कि “अत्यधिक जहरीले सांप के साथ अपनी जान जोखिम में डालने के लिए उन्हें क्या मिला. उन्होंने आरोप लगाया कि, “यह साफ तौर पर से अमेजन की लापरवाही और उनके खराब परिवहन/भंडारण स्वच्छता और पर्यवेक्षण के कारण हुआ है, जो कि एक सुरक्षा उल्लंघन है.
क्या है अमेजन की सफाई
घटना का वीडियो सामने आने के बाद अमेजन इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी घटना की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि, ‘हमारे ग्राहकों, कर्मचारियों और सहयोगियों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है. हम ग्राहकों को भरोसेमंद खरीदारी अनुभव प्रदान करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और उनके लिए चीजों को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम ग्राहकों की सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हैं.’