Air pollution: हेल्थ इफेक्ट्स इंस्टीट्यूट (HEI) ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया कि 2021 में पूरी दुनिया में जहरीली हवा से 80 लाख लोगों की जान चली गई.
19 June, 2024
Air pollution : वायु प्रदूषण भारत समेत पूरी दुनिया के लिए एक महामारी में तब्दील हो चुका है. इसके दुष्प्रभाव को लेकर बुधवार को एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है. हेल्थ इफेक्ट्स इंस्टीट्यूट (HEI) की ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वर्ष 2021 के दौरान दुनिया भर में वायु प्रदूषण के कारण 8.1 मिलियन मौतें हुईं यानी 80 लाख से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवा दी.
चीन में 23 लाख लोगों ने गंवाई जान
रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 2.1 मिलियन यानी 20 लाख से अधिक तो चीन में 2.3 मिलियन यानी 23 लाख मौतें दर्ज की गईं. कुल मिलाकर दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले भारत और चीन में वर्ष 2021 में सबसे ज्यादा जानें गईं.
यूनिसेफ के साथ साझेदारी में HEI द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि वायु प्रदूषण ने 2021 में भारत में 5 वर्ष से कम आयु के 1,69,400 बच्चों की जान ले ली. इसके बाद नाइजीरिया का नंबर आता है, जहां पर 1,14,100 बच्चों की मौत हुई. भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में 68,100, इथियोपिया में 31,100 और बांग्लादेश में 19,100 बच्चों की मौत हुई है.
जहरीली हवा शरीर को पहुंचाती है नुकसान
जहरीली हवा में सांस लेने से हवा में मौजूद जहरीले कण हमारे फेफड़ों तक पहुंच जाते हैं. इससे फेफड़ों को काफी नुकसान होता है. लंबे समय तक इन कणों के संपर्क में आने से अस्थमा और लंग कैंसर समेत कई बीमारियां हो सकती हैं. इससे सभी तरह के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. जहरीली हवा में सांस लेने की वजह से फेफड़ों के साथ हार्ट डैमेज होने का भी खतरा बना रहता है.