Alia Bhatt Daughter: करियर के शुरुआत में आलिया भट्ट को लेकर कई मीम्स और जोक्स बने थे. आलिया के IQ लेवल को लेकर कई बार उन्हें ट्रोल किया गया. हालांकि, जिस वजह से आलिया का मजाक उड़ा, वो आदत उनकी बेटी में नहीं है.
20 June, 2024
Alia Bhatt Daughter: आलिया भट्ट इंडिया की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. आज वो ना सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री और हॉलीवुड में भी फेमस हैं. हालांकि, एक वक्त ऐसा भी था जब आलिया को लोग बुद्धू समझते थे. खासतौर पर उनकी जनरल नॉलेज को लेकर. जाहिर है वो जवाब ही ऐसे-ऐसे देती थीं कि कोई भी ऐसा ही समझता. हालांकि, जिस वजह से आलिया ट्रोल होती थीं, वो आदत उनकी बेटी राहा में नहीं है.
दरअसल, हम यहां बात कर रहे हैं पढ़ने की आदत के बारे में. हाल ही में आलिया भट्ट ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें ज्यादा किताबें पढ़ना पसंद नहीं था. वहीं, उनकी बेटी राहा कपूर किताबों को गले लगाकर सोती हैं.
बेटी को पढ़ाती हैं किताब
आलिया भट्ट का कहना है कि वो अपनी बेटी राहा को हर दिन एक किताब पढ़कर सुनाती हैं. कभी-कभी वो तीन या चार किताबें भी पढ़ती हैं. आलिया ने बताया कि राहा को अपनी किताबें बहुत पसंद हैं. राहा को किताबों से इतना प्यार है कि वो उन्हें गले लगाकर सोती हैं.
ऐसे बीता आलिया का बचपन
आलिया भट्ट ने अपने बचपन को याद करते हुए कहा- ‘मैं ज्यादा नहीं पढ़ती थी. मेरा ज्यादातर वक्त खिड़की से बाहर देखने और दिन में सपने देखते हुए बीता है. मेरी बहन अच्छी स्टूडेंट थी. मेरे मनोरंजन का तरीका अलग था. मेरे दादाजी मुझे कहानियां सुनाते थे. मेरे लिए शांत बैठना बहुत मुश्किल था, मैं बहुत एक्टिव थी’.
राइटर बनीं आलिया
आलिया भट्ट पिक्चर बुक ‘द एडवेंचर्स ऑफ एड-ए-मम्मा’ के साथ बतौर राइटर अपनी शुरुआत कर रही हैं. ये किताब आलिया और रणबीर कपूर की 19 महीने की बेटी राहा को डेडिकेट है. आलिया एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर और बिजनेस वुमन भी हैं. साल 2020 में उन्होंने बच्चों और मैटरनिटी वियर ब्रांड ‘एड-ए-मम्मा’ शुरू किया था.
यह भी पढ़ेंः GULLAK: ‘गुल्लक’ के ‘संतोष मिश्रा’ को आज भी याद हैं पिता के वो शब्द, जो आगे चलकर हुए सच साबित