West Bengal News: राजपाल सी.वी. आनंद बोस ने कहा कि राजभवन में तैनात कोलकाता पुलिस की मौजूदा टुकड़ी के बीच वो सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं.
20 June, 2024
West Bengal News: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसने बंगाल पुलिस को कठघरे में खड़ा कर दिया है. सी.वी. आनंद बोस ने गुरुवार को कहा कि राजभवन में तैनात कोलकाता पुलिस की मौजूदा टुकड़ी से वे सुरक्षित नहीं है. राज्यपाल का यह बयान उस समय आया है, जब राजभवन में तैनात पुलिस कर्मियों को परिसर खाली करने का आदेश दिया जा चुका है.
दीदी को दी जानकारी, नहीं हुई कोई कार्रवाई
राज्यपाल ने बताया कि उन्होंने इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दी है, लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि, ‘मेरे पास इस बात को मानने के लिए ठोस वजह है कि मौजूदा प्रभारी अधिकारी और उनकी टीम की मौजूदगी मेरी सुरक्षा के लिए खतरा है.’ सी.वी. आनंद ने राज्य सरकार से इस बात की शिकायत की है कि राजभवन में तैनात पुलिसकर्मी लगातार उनकी जासूसी कर रहे हैं. उन्हें लगता है कि वे बाहर बैठे किसी ‘प्रभावशाली’ के निर्देश पर ऐसा कर रहे हैं.
शुभेंदु अधिकारी को राजभवन जाने से रोका
हाल ही में आनंद बोस ने राजभवन में तैनात पुलिस कर्मियों को तुरंत परिसर खाली करने का आदेश दिया था. बताया जा रहा है कि वो राजभवन के उत्तरी गेट को जनमंच में बदलने की योजना बना रहे हैं. दरअसल राजभवन के बाहर धारा 144 लागू होती है, ऐसे में कोई भी बड़ी सभा नहीं हो सकती है. उस पर रोक होती है. आनंद बोस ने शुभेंदु अधिकारी को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखी थी और पूछा था कि किस आधार पर पुलिस ने शुभेंदु अधिकारी को राजभवन के परिसर के अंदर आने से रोका है.
यह भी पढ़ें : ‘पीएम मोदी ने रुकवा दी यूक्रेन की लड़ाई, लेकिन अपने देश में पेपर लीक नहीं रोक पाए…’ NET और NEET पर बोले राहुल गांधी