T20 World Cup 2024: भारत ने गुरुवार को सूर्यकुमार यादव के शानदार अर्धशतक और जसप्रीत बुमराह के पहले स्पेल की बदौलत अफगानिस्तान पर 47 रनों से जीत दर्ज की.
21 June, 2024
T20 World Cup 2024: टीम इंडिया ने गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप के अपने शुरुआती सुपर 8 मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और अफगानिस्तान पर 47 रन की शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को 28 गेंदों में 53 रन बनाने के लिए मैच का बेस्ट प्लेयर चुना गया. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो बुमराह ने सात रन देकर तीन विकेट लिए, अर्शदीप सिंह ने 36 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जबकि कुलदीप यादव ने 32 रन पर दो विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया.
अब बांग्लादेश से होगी भारत की टक्कर
इन तीनों की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 134 रन पर ही सिमट गई. उधर, अफगानी बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से ऐसा लग ही नहीं रहा था कि वे भारत के दिए लक्ष्य को चेज कर पाएंगे. अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्लाह ओमरजई ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए. इनके अलावा अफगानिस्तान का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया. अब बांग्लादेश के खिलाफ भारत का अगला सुपर-8 मैच शनिवार को एंटीगुआ में होगा.
जमकर चला सूर्य का बल्ला
सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों पर 53 रनों की पारी में तीन छक्के और पांच चौके लगाए, जबकि उप-कप्तान हार्दिक पांड्या ने 24 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली, जिससे भारत ने मुश्किल पिच पर सात विकेट पर 181 रन का स्कोर बनाया. इनके अलावा विराट कोहली (24) और ऋषभ पंत (20) ने भी टॉप ऑर्डर में अच्छा योगदान दिया। राशिद खान (3/26) और फजलहक फारूकी (3/33) ने अफगानिस्तान के लिए तीन विकेट लेकर सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी की. वहीं, जवाब में बुमराह के शानदार प्रदर्शन के आगे अफगानिस्तान की पूरी टीम 134 रन पर सिमट गई। अर्शदीप सिंह ने भी तीन विकेट लिए, जबकि कुलीप यादव को दो विकेट मिले.