IMD Weather Update : देश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला है. हल्की बारिश के चलते दिल्ली और उत्तर प्रदेश के साथ कई राज्यों के लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
IMD Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की सक्रियता के चलते दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों के मौसम का मिजाज बदल गया है. दिल्ली और यूपी में हल्की बारिश से मौसम बदला है, जबकि देश के ज्यादातर हिस्सों में हीट वेव से लोगों को राहत मिली है. दिल्ली और एनसीआर में शुक्रवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहे, जिससे तेज धूप का असर कम रहा और तापमान में कमी से लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी 4-5 दिनों के दौरान देश के ज्यादातर हिस्सों में लू चलने के आसार नहीं हैं.
IMD Weather Update: जून के अंतिम सप्ताह में दिल्ली में आएगा मानसून
इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने शुक्रवार को कहा कि मानसून काफी आगे बढ़ चुका है. आने वाले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के पूर्वी हिस्से में गर्मी से राहत देखने को मिलेगी. देश की राजधानी दिल्ली में मानसून के आने का समय 27 जून है, जबकि इससे पहले कई राज्यों में बारिश शुरू हो जाएगी. इसके बाद और राहत मिलने के आसार हैं. कुल मिलाकर उत्तर भारत में जून के अंतिम सप्ताह में मानसून 2024 दस्तक दे देगा.
IMD Weather Update: अधिकतम तापमान में हुई गिरावट
उधर, मौसम विभाग की सीनियर साइंटिस्ट सोमा सेन रॉय (Soma Sen Roy, senior scientist at the Meteorological Department) ने कहा कि पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में बादल छाए हुए हैं, जिसके चलते पूरे देश में अधिकतम तापमान में भारी गिरावट आई है और न्यूनतम तापमान में काफी कमी आई है. जाहिर है इससे लोगों को भीषण गर्मी और लू से राहत मिली है. खासतौर से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर भारत के लोगों को खास राहत मिली है.
IMD Weather Update: लू की स्थिति में होगा सुधार
मौसम वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम का तापमान 2-3 डिग्री बढ़ जाएगा, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लू जारी रहेगी, लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल की ओर हम निश्चित तौर से लू की स्थिति में कमी देखेंगे. यह एक तरह से लोगों के लिए शुभ संकेत है. मौसम विभाग की ओर से यह भी कहा गया है कि अगले चार से पांच दिनों के दौरान देश के ज्यादातर हिस्सों में लू चलने का कोई अनुमान नहीं है.
यह भी पढ़ें: ‘तीनों क्रिमिनल लॉ को टाला जाए’, ममता बनर्जी ने लिखी PM मोदी को चिट्ठी