Jammu and Kashmir Tourism: कुदरती खूबसूरती के लिए मशहूर जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग पर्यटन स्थलों पर विदेशी सैलानियों की आमद नए रिकार्ड बना रही है.
23 June, 2024
Jammu and Kashmir Tourism: वैसे तो कश्मीर में पूरी दुनिया के सैलानियों की मनपसंद जगह है. लेकिन बीते एक साल से यहां देशी सैलानियों से ज्यादा विदेशी टूरिस्ट देखे जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग के मुताबिक, पिछले साल 55,000 से ज्यादा विदेशी सैलानी कश्मीर आए थे. लेकिन जिस तरह इस साल इनकी तादाद दिख रही है, उससे पिछले रिकॉर्ड सभी टूटने की उम्मीद है.
विदेशी सैलानी बढ़ने के पीछे G-20?
जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने बताया कि, ‘यहां सैलानी पहले से ढ़ाई गुना ज्यादा आ रहे हैं. G-20 के आयोजन के बाद कई देशों ने कश्मीर को लेकर अपनी एडवाइजरी वापस ली है. मुझे लगता है कि योग दिवस के बाद G-20 के कुछ और देश एडवाइजरी वापस ले सकते हैं.’
कुदरती खूबसूरती पर फिदा विदेशी सैलानी
कश्मीर पहुंचने वाले सैलानियों में सबसे ज्यादा फ्रांस, जर्मनी, ताइवान और इंडोनेशिया जैसे देशों से हैं. फ्रांस की एक टूरिस्ट ब्लोंडीना ने बताया, ‘ये मेरी पहली कश्मीर यात्रा है. मैं इससे पहले केरल जा चुकी हूं. ये जगह वाकई बहुत खूबसूरत है और यहां के लोग भी बहुत अच्छे हैं. कश्मीर बहुत अलग है. मैंने इंटरनेट पर कश्मीर की खूबसूरती को देखकर यहां आने का मन बनाया. फिर मैंने यहां कैसे पहुंचा जाए, इसके बारे में रिसर्च की.’
वियतनाम के एक टूरिस्ट मैक्स ने बताया कि, ‘मैं यहां दूसरी बार आ रहा हूं. कश्मीर अब मशहूर हो रहा है. मैंने एक मैग्जीन में पढ़ा था कि ये जगह धरती पर स्वर्ग है. इसीलिए मैं 2023 में यहां छुट्टियां मनाने आया था. इस साल मैं यहां ज्यादा वक्त बिताने की कोशिश कर रहा हूं ताकि मैं और जगहों को भी देख सकूं.’ वियतनाम के एक और टूरिस्ट संबूजा का कहना है कि, ‘मैं पहली बार कश्मीर आया हूं. ये बहुत ही अद्भुत जगह है. मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता. चाहे वो लैंडस्केप हो, लोग हों, हाउसबोट हों या गोंडोल. मैंने यहां हर चीज का भरपूर मजा लिया.’
रंग ला रही सरकार की मुहिम
पर्यटन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, विदेशी सैलानियों की बढ़ती तादाद की वजह हाल ही में हुई बेहतर कानून व्यवस्था और अमन-चैन का माहौल है. विदेशी सैलानियों के आने से अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिला है. इससे लोगों को भी फायदा हो रहा है.
पर्यटन विभाग की तरफ से इलाके के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने के अलावा कई दूसरे टूरिस्ट स्पॉट की पहचान की गई है. अब यहां बॉर्डर टूरिज्म को भी प्रमोट किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Kashmir Tourism: कश्मीर घाटी बनी टूरिस्टों की सबसे पसंदीदा जगह, इस साल टूटेंगे टूरिज्म के सारे रिकॉर्ड