Home National स्पीकर पद के लिए चुनाव को लेकर I.N.D.I.A. गठबंधन में फूट, TMC ने जताई नाराजगी, कहा- हमसे पूछा नहीं

स्पीकर पद के लिए चुनाव को लेकर I.N.D.I.A. गठबंधन में फूट, TMC ने जताई नाराजगी, कहा- हमसे पूछा नहीं

by Live Times
0 comment
INDIA alliance lok sabha speaker election tmc expresses displeasure says we were not asked

Government vs Opposition On Speaker : लोकसभा में स्पीकर पद को लेकर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ने भी दावेदारी के लिए हल्ला बोल दिया है. इसी बीच TMC के बयान ने सबकी सांसें रोक दी हैं.

25 June, 2024

Government vs Opposition On Speaker : लोकसभा में स्पीकर के चुनाव को लेकर मुद्दा गरमा गया है. आजादी के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है जब सत्तारूढ़ और विपक्ष के बीच अध्यक्ष पद का चुनाव कराया जा रहा है. पद को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच आम सहमति नहीं बनने पर NDA ने एक बार फिर ओम बिरला (OM Birla) को उम्मीदवार बनाया. वहीं, विपक्ष के. सुरेश को प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा गया है. इसी बीच I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल TMC की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि हमसे उम्मीदवार को लेकर विचार-विमर्श नहीं किया गया.

अध्यक्ष चुनाव में I.N.D.I.A. ने नहीं ली TMC की सहमति

के. सुरेश ने मंगलवार की सुबह अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया तो तृणमूल कांग्रेस (TMC) I.N.D.I.A. ब्लॉक की मीटिंग में मौजूद नहीं थी. इस पर अभिषेक बनर्जी ने कहा कि किसी ने हमसे कोई संपर्क नहीं किया और न ही कोई बातचीत की गई. यह दुर्भाग्यपूर्ण और एक तरफा फैसला है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर आगे का फैसला ममता बनर्जी करेंगी.

ममता बनर्जी पहले भी ले चुकी हैं यूटर्न

ममता बनर्जी ने साल 2022 में हुए उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव में भी यूटर्न ले लिया था. इस इलेक्शन में BJP ने जगदीप धनकड़ को उपराष्ट्रपति को उम्मीदवार बनाया था, जबकि विपक्षी दलों ने कांग्रेस की कद्दावर नेता मारग्रेट अल्वा को उम्मीदवार बनाया था. वहीं, अचानक तृणमूल कांग्रेस ने आखिरी वक्त में मारग्रेट की उम्मीदवारी का विरोध कर दिया था और उस दौरान कहा था कि कांग्रेस ने कैंडिडेट तय करते हुए हमसे सहमति नहीं ली. TMC के समर्थन वापस लेने से कांग्रेस बैकफुट पर आ गई और विपक्षी उम्मीदवार अल्वा 200 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई.

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00